Public News CG


Ticker

3/recent/ticker-posts

किसानों को 90% सब्सिडी पर मिलेंगे गेहूं, चना, सरसों के बीज, ऐसे करें आवेदन

 



जानें, कहां करना है आवेदन और किस कीमत पर दिए जाएंगे बीज

किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए सरकार कई प्रकार की योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं के माध्यम से किसानों को कृषि यंत्र खरीदने के लिए सब्सिडी दी जाती है। इसके अलावा किसानों को खाद, बीज और कीटनाशक खरीदने के लिए भी सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। जैसा कि खरीफ सीजन अंतिम दौर में है और रबी सीजन आने वाला है। इसको लेकर सरकार की ओर तैयारियां शुरू की जा रही है। इसी क्रम में सरकार की ओर से किसानों को रबी सीजन के लिए अनुदान पर बीज दिए जा रहे हैं। राज्य सरकार की ओर से रबी सीजन के बीजों पर 90 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। इसके लिए बीज अनुदान योजना के तहत कृषि विभाग की ओर से किसानों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। राज्य के किसान इस योजना में आवेदन करके बहुत ही कम कीमत पर रबी फसलों के बीज प्राप्त कर सकते हैं। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से किसानों को बिहार सरकार की ओर से बीज अनुदान योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी, आवेदन प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेजों से संबंधित जानकारी दे रहे हैं ताकि उन्हें अनुदान पर बीज प्राप्त करने के लिए आवेदन करने में आसानी हो सके।



किस फसल के लिए किसान कब करें आवेदन

बीज अनुदान योजना के तहत बिहार राज्य के किसान दलहन और तिलहन फसलों के बीजों की खरीद पर सब्सिडी के लिए 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। जबकि गेहूं समेत अन्य फसलों के बीजों की खरीद पर सब्सिडी के लिए 15 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है। बता दें कि बीज पर अनुदान देने की प्रक्रिया एक सितंबर से शुरू हो चुकी है।


रबी की किन फसलों के बीजों पर मिलेगी सब्सिडी

बिहार सरकार की ओर से किसानों को रबी की फसलों में गेहूं, चना, मसूर, मटर, राई, सरसों, जौ के बीज सब्सिडी पर मुहैया कराएं जाएंगे। इसके तहत किसानों को बीजों के निर्धारित मूल्य से 80 से 90 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है। किसानों को रबी सीजन की फसलों के प्रमाणित और बेहतर बीज कम दामों में उपलब्ध कराने के लिए ये योजना शुरू की गई है। बीजों का वितरण बिहार सरकार के राज्य बीज निगम के माध्यम से किया जाएगा। 


किसान घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे सब्सिडी पर बीज

बिहार राज्य बीज निगम की ओर से किसानों को सब्सिडी पर बीज प्रदान किए जा रहे हैं। इसके लिए बीज निगम की ओर से किसानों को बीज की होम डिलीवरी भी की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीज अनुदान योजना की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है। जो किसान घर बैठे सब्सिडी पर बीज प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें बीज की होम डिलीवरी की जाएगी। इसके लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करते समय होम डिलीवरी का ऑप्शन चुनना होगा। इसके लिए किसानों को गेहूं के बीज पर 2 रुपए प्रति किग्रा और अन्य बीजों पर 5 रुपए प्रति किग्रा अतिरिक्त का शुल्क भुगतान करना होगा।


सब्सिडी पर बीज प्राप्त करने के लिए किसान कैसे करें आवेदन


बिहार के किसानों को सब्सिडी पर रबी सीजन की फसलों के बीजों प्राप्त करने के ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए राज्य के किसान इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जाकर बीज अनुदान या आवेदन लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन किसी भी स्मार्ट फोन या कम्प्यूटर सेंटर से आसानी से किया जा सकता है। इसके अलावा सीएससी सेंटर से भी आप आवेदन कर सकते हैं।


बीज अनुदान योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

रबी बीज अनुदान योजना में आवेदन के लिए किसानों को जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे इस प्रकार से हैं।

आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड

किसान का पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ

किसान का बैंक खाता विवरण हेतु बैंक पासबुक के प्रथम पेज की फोटो कॉपी

आवेदन करने वाले किसान का मोबाइल नंबर।  

झारखंड में किसानों को फ्री दिया जा रहा है चना और सरसों का बीज

झारखंड सरकार ने सूखे के हालात को देखते हुए किसानों को फ्री बीज देने का निर्णय लिया है। इसके लिए सरकार की ओर से राज्य के किसानों को 100 प्रतिशत सब्सिडी उपलब्ध करा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के कृषि निदेशक निशा उरांव ने बताया कि बीज अनुदान योजना झारखंड के तहत किसानों को चना और सरसों के बीज फ्री दिए जाएंगे। वहीं गेहूं और मसूर के बीज 90 प्रतिशत सब्सिडी पर दिया जाएगा। इससे पहले इससे पहले बीजों पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता था।

Post a Comment

0 Comments