Public News CG


Ticker

3/recent/ticker-posts

पढ़िए आज 10 जुलाई की मुख्य खबरे

आज की मुख्य खबरे

10 जुलाई, 2022 रविवार


◼️श्रीलंका में राजनीतिक संकट गहराया, सर्वदलीय सरकार का मार्ग प्रशस्‍त करने के लिए प्रधानमंत्री विक्रम सिंघे ने त्‍यागपत्र की घोषणा की।

◼️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के सूरत में प्राकृतिक खेती पर सम्‍मेलन को वर्चुअल माध्‍यम से संबोधित करेंगे।

◼️गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्‍थान के जयपुर में उत्‍तरी आंचलिक परिषद की बैठक की अध्‍यक्षता की।

◼️केंद्रीय मंत्री डॉक्‍टर जितेंद्र सिंह ने कहा- पंचायती राज संस्‍थाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन कल्‍याण कार्यक्रमों की अनिवार्य संदेशवाहक।

◼️राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद और उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने ईद-उज़-ज़ुहा की शुभकामनाएं दीं।


   🇮🇳 राष्ट्रीय

◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लंदन स्‍कूल ऑफ इक्‍नोमिक्‍स के अर्थशास्‍त्र और शासन के प्रोफेसर निकोलस स्‍टर्न से मुलाकात की।

◼️केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने भविष्‍योन्‍मुखी दृष्टिकोण और विश्‍वस्‍तरीय संस्‍थान विकसित करने का आह्वान किया।

◼️उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा- नई शिक्षा नीति सही दिशा में बहुत अच्‍छा कदम है।

◼️केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने जिला कलेक्टरों को होटल और रेस्तरां में लिए जाने वाले सेवा कर के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों को लागू करने को कहा।

◼️‍विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने शिंजो आबे की हत्‍या पर दिल्‍ली में जापान के राजदूत से संवेदना व्‍यक्‍त की।


    🌍अंतरराष्ट्रीय

◼️श्रीलंका में राष्‍ट्रपति आवास में प्रदर्शनकारियों के तोड़फोड़ करने के बाद स्थिति नियंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री ने पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुलाई।


🏏खेल जगत

◼️बैडमिंटन में भारत के एच एस प्रणय मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में हारे।

◼️विंबलडन--टेनिस टूर्नामेंट में खिताबी मुकाबला टयूनिशिया की ओंस जब्‍योर और कज़ाखिस्‍तान की एलिना रिबाकिना के बीच।

◼️सभी तरह की शैक्षिणिक एवं विविध प्रकार की ख़बरों के लिए हरियाणा ऐजुकेशनल अपडेट फेसबुक पेज ज्वाइन करें।


राज्य समाचार

◼️महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की।


◼️ओडिशा के पुरी में रथ वापसी के साथ नौ दिन की रथयात्रा सम्‍पन्‍न।

◼️जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंस अस्पताल का दौरा किया।

◼️उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मुलायम सिंह यादव की पत्‍नी साधना गुप्‍ता के निधन पर शोक प्रकट किया।


☔आज के मौसम का पूर्वानुमान

◼️राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे हल्की वर्षा का अनुमान है। न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

◼️मुम्बई में भी बादल छाए रहेंगे और तेज वर्षा होगी। न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

◼️कोलकाता में सामान्यत: बादल छाए रहेंगे और हल्की वर्षा हो सकती है। न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

चेन्नई में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। गरज चमक या हल्की वर्षा का अनुमान है। न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

✍️ Public News CG

Post a Comment

0 Comments