Public News CG


Ticker

3/recent/ticker-posts

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी - जानिए और कितने दिनों तक होगी बारिश

छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी बरसात का नया ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है । मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में रायपुर , दुर्ग और बस्तर संभाग के कई जिलों में भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है । एक - दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है । वहीं बिलासपुर के जांजगीर - चांपा में भारी वर्षा और वज्रपात का यलो अलर्ट जारी किया गया है । भारी बरसात की वजह से राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पानी घुस गया है ।

 रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक , अगले 24 घंटों में प्रदेश के बस्तर , दंतेवाड़ा , बीजापुर , सुकमा , कोण्डागांव , कांकेर , नारायणपुर , धमतरी , महासमुंद , राजनांदगांव , बालोद , गरियाबंद , रायपुर , दुर्ग , कबीरधाम , बलौदा बाजार - भाटापारा , बेमेतरा , जांजगीर - चांपा और उससे लगे जिलों में एक - दो स्थानों पर गरज - चमक के साथ भारी वर्षा और वज्रपात की संभावना है । इसके बाद नदी - नालों के कैचमेंट एरिया , निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है ।


मौसम विभाग ने किया सतर्क

मौसम विभाग ने कहा है कि इस बरसात से नहरों का प्रभाव बढ़ सकता है । खेत डूब सकते हैं और फसलें जलमग्न हो सकती हैं । रेलवे और सड़क परिवहन पर भी जलजमाव का असर हो सकता है । ऐसे क्षेत्रों में सतर्क रहने को कहा गया है ।


कल भी मध्य छत्तीसगढ़ में जमकर होगी बारिश

 मौसम विभाग के मुताबिक कल 10 अगस्त को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज - चमक के साथ छीटें पड़ने की सम्भावना है । प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने तथा एक दो स्थानों पर अति भारी वर्षा होने की भी सम्भावना बन रही है । भारी तथा अति भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः मध्य छत्तीसगढ़ रहने की सम्भावना है । इसी क्षेत्र में रायपुर , दुर्ग और बिलासपुर संभाग का सबसे बड़ा खेतिहर इलाका आता है ।

Post a Comment

0 Comments