Public News CG


Ticker

3/recent/ticker-posts

भ्रष्टाचार का गढ़ बना छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात में व्यस्त; जनता की सुनने वाला कोई नहीं

रायपुर| ज्ञात हो कि इन दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में व्यस्त है। वे सभी विधानसभा क्षेत्रों का बारी-बारी से दौरा कर रहे है,जनता से रु-ब-रु हो रहे हैं और उनकी समस्या सुन रहे है, समाधान का आश्वासन भी दे रहे है और यहां तक कि भ्रष्ट अधिकारियों को सस्पेंड भी कर रहे है। लेकिन क्या इससे सच में जनता की समस्या का समाधान हो रहा है ? आइए जानते हैं इसके पीछे की सच्चाई।

प्रशासन के कारण काम अटका; नही हो रहा समाधान

मुख्यमंत्री जी के आगमन का इंतजार क्षेत्र की जनता कर रही है, छत्तीसगढ़ की जनता उनका स्वागत करने को आतुर नजर आ रही है । छत्तीसगढ़ राज्य की जनता आशाएं लगाये बैठी है कि हमारी हर वह समस्याओं का निदान हो जायेगा जो प्रशासन के कारण लटका हुआ है ।
जनता ने देखा है भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के द्वारा अधिकारियों को उनके घोर लापरवाही व भ्रष्टाचार के कारण निलंबित कर दिया जा रहा है इसीलिए जनता मुख्यमंत्री जी से आश लगाए बैठी है।
जनता की समस्या बहुत है जैसे - लाईट,सड़क,नाली,पुल,जल, स्वास्थ्य आदि।  ऐसे कई लोग हैं, जिनको उम्र हो जाने के बाद भी वृद्धा पेंशन नही मिल रहा है । समस्याओं का मुल कारण प्रशासन है,वह अपना कार्य ईमानदारी पूर्वक नही करती और लापरवाही व भ्रष्टाचार में मग्न है ।

समय कम इसीलिए लिए जा रहे आवेदन
मुख्यमंत्री जी के पास समय बहुत ही कम रहता है उनको सभी विधान-सभा का दौरा जो करना है, इसलिए वह सभी की बात नही सुन सकते इसलिए आवेदन लिये जा रहे हैं l सवाल ये है कि कार्यक्रम में प्राप्त आवेदन का निराकरण 100% हो रहा है या नही ।


भ्रष्टाचार का दीमक जनता का खून पी रहा

हमे आजाद हुए इतने साल हो गये , पर आज भी हमारे गांवों में समस्याओं का अम्बार लगा है। आजादी से अब तक एक गांव को खरबों रुपये भेजे जा चुके हैं समस्याओं के निराकरण के लिए, पर उसे दीमक रुपी भ्रष्टाचार सफाचट कर गया।
पूर्व प्रधानमंत्री जी ने कहा था में 1 रुपये भेजता हूँ,15 पैसे पहुंचते हैं। 85 पैसे भ्रष्टाचार रुपी दीमक खा जाता है ।

जनता खुद लड़ रही अपनी समस्याओं से

15 साल से काबिज पूर्व मुख्यमंत्री श्री रमन सिंह को छ्त्तीसगढ़ की जनता ने वोट की चोट ऐसी मारी की वह अब तक कोमा में है। विपक्ष शुन्य अवस्था में मूर्छित है ।
प्रशासन की घोर लापरवाही से उत्पन्न समस्याओं से छत्तीसगढ़ की जनता स्वयं लड़ रही है ।

छ्त्तीसगढ़ की ग्रामीण महिलाएं शराब माफीयाओं का निरंतर विरोध कर रही है । जिला-महासमुन्द में अवैध पशु-बाजार को जनता ने प्रशासन को सूचना देने के बाद भी परिणाम शून्य होता देख खुद कलेक्टर व कप्तान बन पशु -बाजार को बन्द कराया और 'चेताया कि दुबारा बाजार नही लगना चाहिए।'

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की एक तस्वीर 

राज्य में बढ़ रही है आपराधिक घटनाएं

खुले आम महुआ शराब गांव-गांव में बनाया व बेचा जा रहा है राज्य में अपराध बढ़ रहे है। चोरी,लुट व दुर्घटनाएँ आम हो गई है, जो प्रशासन की घोर लापरवाही का पुख्ता सबूत है।
मुख्यमंत्री जी की योजनाओं के कारण देश में राज्य का नाम हो रहा है पर प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण जनता को वह लाभ व सुविधा प्राप्त करने में देरी होती है और वह भटकता रहता है ।
मुख्यमंत्री जी भेंट- मुलाकात कार्यक्रम में हर विधान सभा क्षेत्र में कई विकास कार्यों की घोषणा कर रहे हैं । अब ये घोषणाएं कितनी सफल हो पाती है ये तो वक्त ही बताएगा; लेकीन ये अगले साल होने वाले चुनाव की पूर्व तैयारी है इसमें कोई शक नही है।



Post a Comment

0 Comments