शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरे
11 जुलाई 2022 सोमवार ͏឴
1. संसद भवन की छत पर लगा 6.5 मीटर ऊंचा अशोक स्तंभ, पीएम मोदी ने किया अनावरण
2. PM मोदी ने गुजरात CM भूपेंद्र पटेल से फोन पर की बात, बाढ़ के हालात की ली जानकारी, हर संभव मदद का दिया भरोसा
3. अमित शाह का 'मिशन 2023', त्रिस्तरीय रणनीति पर लड़ा जाएगा राजस्थान विधानसभा चुनाव
4. AI तकनीक पर किसी एक देश का नहीं होना चाहिए दबदबा, राजनाथ सिंह बोले- हमें मानवता की प्रगति और शांति के लिए इसका करना होगा इस्तेमाल।
5. सुप्रीम कोर्ट से शिंदे गुट को फिलहाल राहत, अगली सुनवाई तक बागी विधायकों पर नहीं होगी कार्रवाई।
6. सुप्रीम कोर्ट ने कहा- तुरंत सुनवाई संभव नहीं, फिलहाल स्पीकर न लें विधायकों की अयोग्यता पर फैसला।
7. सुप्रीम कोर्ट का आदेश - गैंगस्टर सलेम को 2030 तक नहीं छोड़ सकते , भगौड़े माल्या को सुनाई सजा- जुर्माना।
8. पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी की चुनौती का सामना करने में नाकाम कांग्रेस अपने घर के झगड़ों की वजह से लगातार कमजोर होती चली जा रही है।
9. कांग्रेस की लगभग हर राज्य इकाई गुटबाजी का शिकार है. यही वजह है कि चुनाव में कांग्रेस नेता विरोधी से लड़ने की वजह आपस में लड़ते नजर आते हैं।
10. देश में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ता जा रहा है।सोमवार को दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 5.99 फीसदी तक पहुंच गई। आज देश में 16,678 नए संक्रमित मिले और 26 लोगों की मौत हो गई।
11. अमरनाथ यात्रा बहाल; मार्ग में डटे श्रद्धालु पहले जाएंगे, जम्मू से भी जत्था रवाना
13. आबादी के मामले में 2023 में चीन को पछाड़ सकता है भारत, सबसे अधिक जनसंख्या वाला होगा देश: UN रिपोर्ट
14. उद्धव ठाकरे यह मीटिंग खास है. इस मीटिंग में राष्ट्रपति चुनाव के लिए शिवसेना किसका समर्थन करे. शिवसेना इस वक्त यूपीए में है. यूपीए ने यशवंत सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है. जबकि एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को प्रत्याशी घोषित किया है. कुछ सांसदों की मांग है कि द्रौपदी मुर्मू को समर्थन किया जाए
15. शिवसेना की मीटिंग में 19 में से सिर्फ 12 सांसद पहुंचे, उद्धव ठाकरे की टेंशन बढ़ी? क्या वे सीएम शिंदे गुट से जा मिले?
16. MP:कांग्रेस के झंडे लगाने वालों की सभी सुविधाएं रुकवा दूंगा', BJP के महापौर प्रत्याशी का विवादित बयान
17. गोवा: गुंडूराव ने लगाए कामत और लोबो पर साजिश के आरोप, दोनों बोले- हम तो कांग्रेस के साथ,कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुकुल वासनिक को गोवा की ताजा सियासी घटनक्रम पर नजर बनाए रखने के लिए गोवा भेजा
18. मुद्रास्फीति को काबू में रखने की तमाम कोशिशें रंग लाती दिख रही हैं। जून महीने में मुद्रास्फीति की दर में मामूली गिरावट देखी गई है हालांकि पिछले छह महीने से मुद्रास्फीति की दर लगातार 6 फीसद से ऊपर बनी हुई है। पर बंद
============================
✍️ Public News CG
0 Comments