Public News CG


Ticker

3/recent/ticker-posts

*कोविड : देश में 200 करोड़ टीके लगाने का रिकॉर्ड*


नई दिल्ली : कोरोना वैक्सीन को लेकर आज भारत ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. हमने 200 करोड़ टीके लगाने का रिकॉर्ड बना लिया है. हमनें यह उपलब्धि 546 दिनों में प्राप्त की है. 27 अगस्त 2021 को भारत ने एक दिन में एक करोड़ टीके के डोज लगाए थे. दो डोज लगाने के बाद अभी बूस्टर डोज भी दिया जा रहा है. इसे 75 दिनों तक फ्री में लगवाया जा रहा है.


भारत ने यह उपलब्धि किस तरह हासिल की ----


24 फरवरी, 2021 : 1 करोड़ डोज


29 अप्रैल, 2021: 15 करोड़ डोज

13 जून, 2021 : 25 करोड़ डोज


7 अगस्त, 2021 : 50 करोड़ डोज

14 सितंबर, 2021 : 75 करोड़ डोज


21 अक्टूबर, 2021 : 100 करोड़ डोज

7 जनवरी, 2022 : 150 करोड़ डोज


19 फरवरी, 2022 : 175 करोड़ डोज


एक दिन पहले टीके को लेकर मंत्रालय ने कुछ अहम जानकारियां दीं थीं. इसके अनुसार शनिवार रात दस बजे तक 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को 14.94 लाख एहतियाती खुराक दी गई. इसमें ज्यादातर लोगों को सरकार के विशेष 75-दिवसीय टीकाकरण अभियान कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव के तहत टीके की खुराक दी गई. मंत्रालय ने कहा कि 18 से 59 आयु वर्ग के लोगों को दी गई कुल एहतियाती खुराक 1,06,32,488 से ज्यादा हो गई.


अब तक 60 वर्ष की आयु से अधिक के लोगों को टीके की 2.81 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. मंत्रालय ने कहा कि 12 से 14 आयु वर्ग के 3.79 करोड़ बच्चों को पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 15 से 18 आयु वर्ग के 6.08 करोड़ से अधिक किशोरों को पहली खुराक दी गई।

Post a Comment

0 Comments