Public News CG


Ticker

3/recent/ticker-posts

गोबर के बाद अब गो-मूत्र खरीदेगी छत्तीसगढ़ सरकार, हरेली से होगी शुरुवात; पढ़िए पूरी खबर

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में ‘गोधन न्याय योजना‘ की दूसरी सालगिरह के मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 28 जुलाई को हरेली तिहार से गोधन न्याय योजना का विस्तार करते हुए गोबर के साथ-साथ गौ-मूत्र की खरीदी की शुरूआत की जाएगी.

सीएम ने कहा गौ-मूत्र की खरीदी के लिए 4 रुपए प्रति लीटर की दर प्रस्तावित की गई है. खरीदे गए गौ-मूत्र का उपयोग जीवामृत कीटनाशकों और खाद के निर्माण के लिए किया जाएगा. इससे राज्य में जैविक खेती को और मजबूती मिलेगी तथा पशुपालकों की आय में भी बढ़ोतरी होगी.


2020 से गोधन न्याय योजना की हुई है शुरुआत
मुख्यमंत्री ने गोधन न्याय योजना के दो वर्ष पूर्ण होने पर योजना के सभी हितग्राहियों और प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि 20 जुलाई 2020 को हरेली तिहार के दिन से हम लोगों ने छत्तीसगढ़ में गोबर खरीदी की शुरुआत की थी. तब से लेकर अब तक राज्य में लगातार गोबर की खरीदी और वर्मी कंपोस्ट का निर्माण किया जा रहा है. केवल 02 वर्षों में इस योजना ने जो सफलताएं अर्जित की हैं, उससे पूरे देश में इस योजना को सराहा जा रहा है. देश के अनेक राज्यों ने हमारा अनुसरण करके अपने यहां भी इसी तरह की योजनाएं लागू की है. हम गोबर खरीद कर न केवल वर्मी कंपोस्ट बना रहे हैं, बल्कि गोबर से बिजली उत्पादन करने, प्राकृतिक पेंट बनाने, तरह-तरह की सामग्री बनाने का काम भी हम कर रहे हैं.

यह भी पढ़े : क्या आप जानते हैं ?

पीपल के पेड़ के पत्ते हमेशा हिलते क्यों रहते है ?

Post a Comment

0 Comments