Public News CG


Ticker

3/recent/ticker-posts

छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश के आसार, इन जिलों के लिए जारी किया गया रेड अलर्ट…



 रायपुर प्रदेश में आज भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर के लिए जारी रेड अलर्ट में भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है.


मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं.


प्रदेश के दक्षिण इलाके में स्थित बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर जिलों में जहां भारी बारिश के आसार हैं, वहीं बालोद, कांकेर,कोंडागांव और गरियाबंद जिले के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं राजनांदगांव और धमतरी जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो सबसे ज्यादा 12 सेमी बारिश बीजापुर में दर्ज की गई है.


किसानों के चेहरे पर छाई खुशी


प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अब तक हुई अच्छी बारिश के साथ ही किसानों के चेहरे पर रौनक नजर आने लगी है. किसान जुताई के साथ-साथ धान बुवाई, रोपा, ब्यासी, आदि कृषि कार्य में व्यस्त नजर आ रहे हैं. इसी तरह आगे भी मौसम साथ दे तो किसान इस बार अच्छी फसल होने की संभावना जता रहे हैं.

✍🏻राम कुमार सिंह 

Post a Comment

0 Comments