Public News CG


Ticker

3/recent/ticker-posts

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

 


01 आजादी के 75 साल होंगे पूरे,* 15 अगस्त तक अपनी DP पर लगाएं तिरंगा'- मन की बात में बोले पीएम मोदी

02 आज हमारे युवा, हर क्षेत्र में, देश को गौरवान्वित कर रहे हैं.* इसी महीने, पीवी सिंधू ने सिंगापुर ओपन का अपना पहला खिताब जीता है. नीरज चौपड़ा ने भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखते हुए देश के लिए सिल्वर मेडल जीता है.:पीएम मोदी  

03 कुछ दिन पहले ही देशभर में 10वीं और 12वीं कक्षा* के परिणाम भी घोषित हुए हैं, मैं उन सभी स्टूडेंट्स को बधाई देता हूं जिन्होंने अपने कठिन परिश्रम और लगन से सफलता अर्जित की है

04 किसानों और लोकल फॉर वोकल के लिए*,किसानों की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''शहद की मिठास हमारे किसानों का जीवन भी बदल रही है, उनकी आय भी बढ़ा रही है. शहद, न केवल हमें स्वाद देता है, बल्कि आरोग्य भी देता है

05 भारत में रविवार को पिछले 24 घंटों में 19,673 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए है।* वहीं 45 मौतें दर्ज की गई हैं। इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।

06 ठीक हुआ देश में पहला मंकीपाक्स का पहला मरीज,* 17 दिनों तक चला इलाज

07 देश के 6 राज्यों में एनआइए की छापेमारी,* ISIS संदिग्धों के 13 परिसरों से आपत्तिजनक दस्तावेज और सामग्री जब्त

08 कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई:* कैश के साथ पकड़े गए तीनों विधायक निलंबित, भाजपा पर 'ऑपरेशन लोटस' का आरोप

09 ED की दबिश पर संजय  राउत ने किया ट्वीट-* 'बालासाहेब ने हमें लड़ना सिखाया, मर भी जाऊं तब भी समर्पण नहीं करूंगा

10 अगर कुछ गलत नहीं कियो तो डर क्यों रहे हैं ?* संजय राउत पर ED की कार्रवाई को लेकर बोले एकनाथ शिंदे.

11 पैसा मेरा नहीं, समय आने दीजिए...* पता चल जाएगा; SSC घोटाले में साजिश की बात पार्थ चटर्जी ने दोहराई

12 संजय अरोड़ा होंगे दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर,* राकेश अस्थाना की लेंगे जगह; कभी वीरप्पन पर कसा था शिकंजा

13 एक फिर से गहलोत ने पीएम मोदी पर साधा निशाना,* CM गहलोत बोले- मोदी सरकार ED का दुरुपयोग कर रही है;

14 गहलोत का इशारों में सचिन पायलट पर तंज,* CM गहलोत बोले- मुख्यमंत्री कैसे बनते हैं, मैं ही जानता हूं

15 5 करोड़ से अधिक टैक्सपेयर्स ने फाइल किया आईटीआर!* आज है डेडलाइन,आज के बाद ITR फाइल करने पर 5 लाख रुपये से अधिक सालाना इनकम वाले लोगों को 5,000 रुपये की पेनाल्टी देनी पड़ेगी

16 भारत के कई खिलाड़ी मैदान, मेडल की उम्मीद में देश* कॉमनवेल्थ गेम्स का आज तीसरा दिन है. महिला क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी

Post a Comment

0 Comments