आपका जीवन कैसा होगा, ये आपकी किस्मत और आपकी मेहनत पर निर्भर करता है. अगर वास्तु शास्त्र की बात करें तो आपके घर में मौजूद कई चीजें सकारात्मक तो कुछ चीजें नकारात्मक ऊर्जा की वाहक होती हैं. धर्म ग्रंथों में कहा गया है कि ऐसी
वास्तु शास्त्र घर में पड़ी इन 5 चीजों से नाराज हो जाती हैं मां लक्ष्मी, आज ही हटा दें वर्ना दस्तक दे सकता है दुर्भाग्य
आपका जीवन कैसा होगा, ये आपकी किस्मत और आपकी मेहनत पर निर्भर करता है. अगर वास्तु शास्त्र की बात करें तो आपके घर में मौजूद कई चीजें सकारात्मक तो कुछ चीजें नकारात्मक ऊर्जा की वाहक होती हैं. धर्म ग्रंथों में कहा गया है कि ऐसी
नकारात्मक चीजों को वक्त रहते घर से हटा देना चाहिए वर्ना दुर्भाग्य के घर में दस्तक देते देर नहीं लगती और धन की देवी मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) भी हमेशा के लिए परिवार से नाता तोड़कर चली जाती हैं. आज हम आपको 5 ऐसी ही चीजों के बारे में बताएंगे, जो आपके घर में कभी नहीं रहनी चाहिए. ऐसी चीजों को जितना जल्दी हो सके, हटा देना चाहिए. सूखे पेड़-पौधों को तुरंत हटा दें किसी भी घर का असली गहना उसके चारों ओर लगे हुए हरे-भरे पेड़-पौधे माना जाते हैं. हालांकि अगर यही पेड़-पौधे सूख जाएं तो उन्हें तुरंत हटा देने में ही समझदारी होती है. ऐसा न करने पर वे घर में नकारात्मक ऊर्जा के सबसे बड़े वाहक बन जाते हैं. इससे जीवन में अनेक परेशानियां पैदा होने लगती हैं. घर के आगे कभी कांटे वाले पौधे भी नहीं लगाने चाहिए मकड़ी के जालों की सफाई करते रहें वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) की बात करें तो किसी भी घर में मकड़ी के जाले होना या दीमक लगने को बहुत अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि जिन घरों में मकड़ी के जाले लगे होते हैं, वहां पर नकारात्मक ऊर्जा का वास बना रहता है और मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) उस घर को छोड़कर चली जाती हैं. ऐसे घरों मे गृह क्लेश और आर्थिक तंगी भी अपना स्थाई ठिकाना बना लेती हैं. ऐसे में जब भी दीवारों पर मकड़ी का जाले लगे दिखाई दें, उन्हें तुरंत साफ कर देना चाहिए गंदगी से रुष्ट हो जाती हैं मां लक्ष्मी हिंदू धर्म ग्रंथों में कहा गया है कि जिन घरों में गंदगी होती है, वहां पर मां लक्ष्मी कभी वास नहीं करतीं. माना जाता है कि घर पर गंदगी रहने से वहां बीमारियों और दरिद्रता का वास हो जाता है. उस घर में रहने वाले लोग अनेक प्रकार की बीमारियों से पीड़ित हो जाते हैं और धन-वैभव से नाता टूट जाता है. अगर आप नहीं चाहते कि आपके साथ कभी ऐसी नौबत आए तो नियमित रूप से घर की साफ-सफाई करते रहें कमरों को कभी भी अस्त-व्यस्त न रखें वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार घर का हरेक कमरा साफ-सुथरा और सलीके वाला दिखना चाहिए. अगर आप सामान को इधर-उधर फेंककर रखते हैं तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा पनपती है, जो आपकी मेहनत और किस्मत को दबा देती है. ऐसे घरों में रहने वाले लोग आर्थिक परेशानियों से भी कभी उबर नहीं पाते. ऐसी स्थिति आपके साथ न आए, इससे बचने के लिए अपने घर के हरेक हिस्से को हमेशा साफ-सुथरा और सलीकेशुदा बनाए रखें
कबाड़ का सामान घर में न रखें
रोजाना की जिंदगी को आसान बनाने के लिए हम भिन्न प्रकार की चीजों को यूज करते रहते हैं. उनमें से कई चीजें अक्सर टूट-फूट जाती हैं. ऐसी कबाड़ हो चुकी चीजों को घर में स्टोर करने के बजाय बाहर बेच देना चाहिए. इस तरह के कबाड़ को घर में रखना निर्धनता और दुर्भाग्य को बुलावा देना होता है. इसलिए खराब हो चुकी चीजों से जितनी जल्दी छुटकारा पा लें, उतना अच्छा रहता है.
✍🏻 राम कुमार सिंह
0 Comments