Public News CG


Ticker

3/recent/ticker-posts

5G in India: हो जाइए तैयार! Airtel की 5G सर्विस इस महीने ही होगी शुरू, Jio को टक्कर देने की तैयारी


Airtel 5G Launch in India: भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने बड़ी घोषणा की है. कंपनी इस महीने ही 5G सर्विस को देश में लॉन्च करने वाली है. इससे पहले जियो ने संकेत दिया था वो 15 अगस्त को 5G सर्विस लॉन्च कर सकती है. अगर जियो से पहले एयरटेल ये सर्विस लॉन्च कर देती है तो ये ऐसा करने वाली देश की पहली टेलीकॉम कंपनी बन जाएगी.


हाल ही में टेलीकॉम कंपनी Jio ने हिंट दिया था कि वो 15 अगस्त को पूरे देश में 5G नेटवर्क सर्विस लॉन्च कर सकती है. अब देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने 5G नेटवर्क सर्विस रोलआउट की घोषणा कर दी है. कंपनी ने कहा है कि अगस्त के अंत तक 5G नेटवर्क सर्विस जारी क. 


Airtel ने ये भी कहा है कि 5G नेटवर्क देने के लिए इसने Ericsson, Nokia और Samsung के साथ एग्रीमेंट साइन किया है. अगर जियो की 5G सर्विस 15 अगस्त को लॉन्च नहीं होती है तो Airtel इस मामले में आगे निकल जाएगा. 


हाल ही में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी खत्म हुई है. एयरटेल भी इस नीलामी का हिस्सा था. कंपनी ने नीलामी में 900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz, 3300 MHz और 26 GHz फ्रीक्वेंसी में 19867.8 MHZ स्पेक्ट्रम हासिल किया था


✍🏻 राम कुमार सिंह 


Post a Comment

0 Comments