Public News CG


Ticker

3/recent/ticker-posts

जगदीप धनखड़ ने उप राष्ट्रपति पद की ली शपथ, पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह रहे मौजूद


नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को जगदीप धनखड़ को 14वें उप राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई. राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेता मौजूद रहे.


बता दें कि 6 अगस्त को हुए उप राष्ट्रपति के चुनाव में धनखड़ ने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराया था. धनखड़ को कुल 725 में से 528 वोट मिले थे, जबकि अल्वा को 182 वोट मिले. धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक का होगा. बतौर भारत के उप राष्ट्रपति धनखड़ उच्च सदन राज्यसभा के पदेन सभापति भी होगें. उन पर राज्यसभा की कार्यवाही चलाने का जिम्मा भी होगा.जगदीप धनखड़ ने उप राष्ट्रपति पद की ली शपथ, पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह रहे मौजूद


✍🏻 राम कुमार सिंह 

Post a Comment

0 Comments