हर घर तिरंगा अभियान के तहत एंथम सांग रीलीज कर दिया गया है. इस गाने में देश की बड़ी हस्तियों को देखा जा सकता है. गाना सुनकर आप देशभक्ति की भावना से भर जायेंगे; सुने पूरा गाना...
खेल और सिनेमा जगत की कई जानी-मानी हस्तियां आईं नजर
इस गाने को जाने-माने गायक सोनू निगम और गायिका आशा भोसले ने अपनी आवाज दी है। वहीं गाने में बिग-बी के अलावा अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, अक्षय कुमार, अभिनेता प्रभास, कीर्ति सुरेश, खेल जगत के आइकन नीरज चोपड़ा समेत कई हस्तियां नजर आ रही हैं।
भारत की विविधता को दिखाता गाना
गाने में कृषि खेल, मिसाइल लॉच, सेना से लेकर हमारे देश की मंत्रमुग्ध कर देने वाली सुंदरता तक भारत की भावना, ताकत और विविधता को प्रदर्शित किया गया है. वीडियो के अंत में, पीएम मोदी ने अपने करिश्माई व्यक्तित्व के साथ इसकी शोभा बढ़ाई है।
#हर घर तिरंगा #आजादी का अमृत महोत्सव
यह भी पढ़े -
5G In India: देश में इसी महीने 5G शुरू करेगा Airtel, इन कंपनियों के साथ की पार्टनरशिप, jio को टक्कर देने की तैयारी
0 Comments