Public News CG


Ticker

3/recent/ticker-posts

Rakesh Jhunjhunwala Death News: शेयर बाजार के दिग्गज कारोबारी राकेश झुनझुनवाला का निधन,62 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

मुंबई| दिग्गज शेयर निवेशक और अरबपति व्यवसायी राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है । झुनझुनवाला ने 62 साल की उम्र में ली अंतिम सांस ली । मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ने उनके निधन की पुष्टि की है । झुनझुनवाला को 2-3 सप्ताह पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था और वह घर आ गए थे .


 दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला 62 साल के थे । उन्हें भारत का वॉरेन बफेट भी कहा जाता था । उनके निधन की खबर से सब अचंभित हैं । उनके निधन की खबर ऐसे समय आई है जब हाल में उन्होंने अपनी एयरलाइन शुरू की थी । इसका नाम आकासा एयर है । उन्हें शेयर बाजार का बिग बुल भी कहा जाता था । उनकी सूझबूझ की मिसाल दी जाती थी । उनकी पत्नी का नाम रेखा है । आकासा एयर में सबसे बड़ी हिस्सेदारी राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा की है । दोनों की कुल हिस्सेदारी 45.97 फीसदी है ।

 #rakeshjhunjhunwala #sharemarket 

Post a Comment

0 Comments