Public News CG


Ticker

3/recent/ticker-posts

सिर्फ 1100 रुपये में खरीदें OPPO का 28 हजार वाला फोन


OPPO F21 Pro Offers on Amazon


बाजार में अलग-अलग वैरिएंट और कीमत के मोबाइल हैं। प्रसिद्ध ई-कॉमर्स साइट पर ये अलग-अलग डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ मिलते है।


नई दिल्ली, इस बार OPPO का एक 28 हजार रुपये का स्मार्टफोन सिर्फ 1,115 में खरीदने का मौका मिल रहा है। OPPO F21 Pro को खरीदने के लिए आपको सिर्फ 1,115 रुपये खर्च करने होंगे। आइए जानते हैं कि ओप्पो F21 Pro पर क्या-क्या ऑफर दिया जा रहा है।


कहां पर मिल रहा है ओप्पो F21 Pro सस्ता


ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन (Amazon) पर कई प्रोडक्ट्स पर धमाकेदार ऑफर्स के साथ मिलते हैं। यहीं पर ओप्पो एफ21 प्रो डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। यहां पर ओप्पो एफ21 प्रो का 8GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट कई ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है।


ओप्पो एफ21 प्रो डिस्काउंट ऑफर (OPPO F21 Pro Discount Offer)


ओप्पो एफ 21 स्मार्टफोन को 27,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। ये फोन अमेजन पर 22,999 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है। इस फोन पर 5 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।


ओप्पो एफ21 प्रो एक्सचेंज ऑफर (OPPO F21 Pro Exchange offer)


ओप्पो F21 Pro पर 12,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इसके लिए आपको एक अच्छे कंडीशन और लेटेस्ट मॉडल का फोन चेंज करना होगा।  अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहें तो फोन की कीमत सिर्फ 8,599 रुपये पड़ सकती है।


ओप्पो एफ21 प्रो बैंक ऑफर (OPPO F21 Pro Bank Offers)


अगर आप एक्सचेंज ऑफर नहीं अप्लाई करना चाहते तो ICICI बैंक कार्ड से पेमेंट कर 1500 रुपये की छूट पा सकते हैं। ऐसे में ये फोन आपके लिए 21,499 रुपये का पड़ सकता है।


ऐसे 1,115 रुपये में खरीदें ओप्पो एफ 21 प्रो

अगर आप ओप्पो एफ21 प्रो को सिर्फ 1,115 रुपये में खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नो-कॉस्ट EMI अप्लाई करना होगा। हर महीन 24 महीने तक आप 1,115 रुपये देकर OPPO F21 Pro खरीद सकते हैं। ये ऑफर ICICI, HDFC और SBI के क्रेडिट कार्ड पर ही दिया जा रहा है।


✍🏻 राम कुमार सिंह 

Post a Comment

0 Comments