Public News CG


Ticker

3/recent/ticker-posts

नवरात्रि पर मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा राशन कार्ड लाभार्थीयों को 3 महीना और मिलेगा मुफ्त राशन



 फ्री राशन योजना : प्रधानमंत्री गरीब

कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को हर महीने प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज मुफ्त दिया जाएगा.

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत देश के गरीब लोगों को मुफ्त राशन की सुविधा

दी जा रही है. इसे 3 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है.


फ्री राशन योजना : मोदी सरकार ने बुधवार को गरीबों को मुफ्त अनाज देने की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) की अवधि तीन माह यानी दिसंबर, 2022 तक बढ़ा दी है. इस पर 44,700 करोड़ रुपये की लागत आएगी. माना जा रहा है। कि महंगाई से गरीबों को कुछ राहत देने के अलावा गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह निर्णय किया गया है. सूचना और प्रसारण

मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि योजना शुक्रवार को समाप्त हो रही थी. इसे अक्टूबर से दिसंबर, 2022 तक के लिए बढ़ाया गया है. योजना के तहत 80 करोड़ गरीब लोगो को पांच किलो गेहूं और चावल हर महीने मिलता है


कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम

के लिए देशव्यापी लॉकडाउन से

प्रभावित गरीबों को राहत देने के लिए

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना

अप्रैल, 2020 में लाई गई थी.


पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) का लाभ:


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना

के तहत लाभार्थियों को हर महीने प्रति

व्यक्ति 5 किलो अनाज मुफ्त दिया

जाएगा. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के

तहत देश के गरीब लोगों को मुफ्त राशन

की सुविधा दी जा रही है. फेज 7

अंतर्गत अगले तीन महीने के लिए मुफ्त

राशन की सुविधा दी जा रही है. इसका

ऐलान बुधवार को किया गया. प्रधानमंत्री

की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुफ्त

राशन वितरण का निर्णय लिया गया. इस

योजना के लिए सरकार एक अनुमान के

तौर पर 44,762 करोड़ रुपये की

सब्सिडी देगी. इस योजना के तहत

अनुमानतः 122 लाख मीट्रिक टन 

अनाज का वितरण होगा.


सरकार का ऐलान :


कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने मुफ्त

राशन के फैसले के बारे में जानकारी दी.

इसी के साथ सरकारी कर्मचारियों के

महंगाई भत्ते में भी 4 फीसद की बढ़ोतरी

की गई है. इसका फैसला भी बुधवार की

कैबिनेट बैठक में लिया गया. इस फैसले

से 50 लाख कर्मचारियों और 62 लाख

पेंशनर्स को सीधे तौर पर फायदा

मिलेगा. सरकार जनवरी और जुलाई में

महंगाई भत्ते का ऐलान करती है. इस

हिसाब से 4 परसेंट बढ़े हुए डीए का

फायदा 1 जुलाई से जोड़कर दिया

जाएगा.


क्या ने कहा सरकार ने :


आधिकारिक बयान के अनुसार, ऐसे

समय में जब दुनिया कोविड महामारी

और अन्य कारणों से उत्पन्न विभिन्न

समस्याओं से जूझ रही है, भारत ने आम

लोगों के लिए चीजें सुलभ रखने को

लेकर आवश्यक कदम उठाते हुए

कमजोर वर्गों के लिए खाद्य सुरक्षा को

सफलतापूर्वक बनाए रखा है.

इसमें कहा गया है, महामारी के दौरान

लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना

करना पड़ा है. इसको देखते हुए सरकार

ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना

(PMGKAY) तीन महीने के लिए बढ़ाने

का फैसला किया है ताकि गरीब और

समाज के वंचित तबके को त्योहारों के

दौरान मदद मिले और कोई समस्या 

हो.


2020 में शुरू की गई थी फ्री

राशन योजना :


योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा

कानून (एनएफएसए) के अंतर्गत आने

वाले सभी लाभार्थियों को हर महीने पांच

किलो अनाज प्रति व्यक्ति दिया जाता है.

ठाकुर ने कहा कि सरकार ने

पी एम जीके एवाई के अप्रैल, 2020 में

शुरू होने के बाद अबतक इस पर 3. 45

लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं. उन्होंने

कहा कि योजना को तीन महीने के लिए

बढ़ाए जाने से अतिरिक्त 44,762 करोड़

रुपये खर्च होने से इस पर कुल व्यय

लगभग 3.91 लाख करोड़ रुपये हो

जाएगा.

ठाकुर ने कहा कि एक अक्टूबर से तीन

महीने के दौरान गरीबों को 122 लाख

टन खाद्यान्न (PMGKAY) मुफ्त

उपलब्ध कराया जाएगा. कोरोना वायरस

महामारी की रोकथाम के लिए देशव्यापी

लॉकडाउन से प्रभावित गरीबों को राहत

देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण

अन्न योजना अप्रैल, 2020 में लाई गई थी.


Post a Comment

0 Comments