Public News CG


Ticker

3/recent/ticker-posts

5G in India: 5G सर्विस का इंतजार खत्म! इस दिन PM मोदी करेंगे शुरुआत, जानिए आपके जीवन में कैसे ला सकता है ये बदलाव



5G का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. अगले महीने यानी अक्टूबर में भारत में 5G सर्विसेस रोलआउट (services rollout) जाएंगी. टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव पहले ही इसकी जानकारी दे चुके हैं। अब इसकी तारीख भी तय हो चुकी है।1 अक्टूबर से इंडियन मोबाइल कांग्रेस की शुरुआत हो रही है।


जल्द शुरू होगी 5G सर्विसेस( service) 


IMC का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन और COAI मिलकर करते हैं. 5G ऑक्शन के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी थी कि 12 अक्टूबर तक देश में 5G सर्विसेस शुरू हो जाएंगी. वहीं Jio और Airtel दोनों ने 5G रोलआउट (rollout)री कर ली है। दोनों ही अक्टूबर में अपनी सर्विस रोलआउट कर सकते हैं।


किन शहरों में मिलेगी 5G सर्विसेस( services) 


वहीं जियो और एयरटेली की 5G सर्विस अक्टूबर में शुरू हो जाएगी. यानी आपको दिवाली से पहले इनके प्लान्स और दूसरी डिटेल्स मिलेंगी. हालांकि, शुरुआत में कंपनियां 5G सर्विस को बड़े शहरों में ही रोलआउट करेंगी।दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में सर्विसेस सबसे पहले शुरू होंगी, जिन्हें बाद में अन्य शहरों में बढ़ाया जाएगा।जियो ने अपने 5G रोलआउट के प्लान को कहा है कि वे अगले दो साल में पूरे देश में 5G सर्विसेस रोलआउट करेंगे।

Post a Comment

0 Comments