Public News CG


Ticker

3/recent/ticker-posts

माॅ दुर्गा हमें अपने विकारों और विचारों को शुद्ध करने का अवसर और शक्ति देती है : डॉ.महंत


शारदीय नवरात्रि पर विधान सभा अध्यक्ष  का बधाई संदेश


रायपुर। छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने ‘‘शारदीय नवरात्रि’’ एवं माॅ दुर्गोत्सव के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है । अपने बधाई संदेश में विधान सभा अध्यक्ष डाॅ. महंत ने कहा कि-माॅ दुर्गा प्राणियों की शक्ति एवं परिवर्तन की प्रेरक हैं । नवरात्रि को परम शक्ति की साधना का पर्व भी कहा जाता है । उन्होने कहा कि-संकट की घड़ी में सदैव माॅ दुर्गा हमें अपने विकारों और विचारों को शुद्ध करने का अवसर और शक्ति देती है। अतः नवरात्रि के इस अवसर पर साधना के माध्यम से हम माॅ दुर्गा से संकट मिटाने और जीवन में सुख समृद्धि और सुरक्षा लाने का वरदान माॅग सकते है । डॉ. महंत ने नवरात्रि एवं आने वाले त्यौहारों के अवसरों पर प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की है।

Post a Comment

0 Comments