Public News CG


Ticker

3/recent/ticker-posts

Hero ने लाया BIKE, SCOOTY पर ऑफ़र, बिना पैसे के शोरूम से ले जाए गाड़ी. अगले साल जमा होगा केवल MRP



Hero festive offers: त्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री को लेकर पूरे देश भर में ऑफर का इंतजार रहता है और इसी बीच देश की बड़ी दोपहिया वाहन बड़ी कंपनी हीरो मोटर्स में लोगों के लिए लुभावने ऑफर दे दिए हैं.


गाड़ी अभी लीजिए और पेमेंट अगले साल.


सबसे पहला और बड़ा और 100 जिलों के किसी भी मोटरसाइकिल यह स्कूटी लेने पर यह दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति अभी बिना ज्यादा पैसा लगाए मोटरसाइकिल लिया है स्कूटी हीरो के शोरूम से ले सकता है और उसे भुगतान 2023 के जनवरी से करने की सुविधा दी जाएगी.


लोन 0% ब्याज पर.


अगले साल चुकाए जाने वाले लोन पर भी आपको ब्याज दर कुछ भी नहीं देना है बल्कि जितने शोरूम की कीमत है उतनी ही आपको NO COST EMI के तहत देना है. यहां पर आपको बहुत सारे पैसे यूं ही बच जाएंगे.



केवल आधार कार्ड तो मिल जाएगा गाड़ी.


शोरूम जाकर आपको बहुत भारी भरकम डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत नहीं है. अगर आपको गाड़ी लोन पर भी लेना है तब भी यह गाड़ी आपको महज आधार कार्ड पर दे दिया जाएगा. आधार कार्ड के जरिए ही आपका लोन और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन की तैयारी पूरी कर ली जाएगी.


कैशबैक और अन्य डिस्काउंट.


गाड़ियों को खरीदने वक्त आपको सीधा शोरूम की कीमत से 2100 रुपए तक का फेस्टिव कैशबैक का लाभ दिया जाएगा वहीं कार्ड से पेमेंट करने पर कार्ड से संबंधित ऑफर भी दिए जाएंगे जिसमें मुख्य रूप से चल रहे 5% तक का कैशबैक उपलब्ध हो सकता है.


पुरानी गाड़ियां भी होंगी एक्सचेंज.


अगर आपके पास पुरानी गाड़ियां हैं तो उसके लिए भी हीरो के शोरूम में आपको ज्यादा बेनिफिट दिया जाएगा. पुरानी गाड़ियों को हीरो का शोरूम खुद खरीदेगा और उस खरीद के एवज में बनने वाले पैसे के उपरांत और ₹5000 तक एक्सचेंज बोनस दिया जाएगा



ऑफर का समय और तारीख.


यह सारे ऑफर हीरो के तरफ से 26 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर तक चलेंगे. यह ऑफर हीरो के सारे गाड़ियों के सारे मॉडल पर उपलब्ध होंगे और इसके लिए आप किसी भी नजदीकी हीरो के शोरूम में संपर्क कर सकते हैं.


✍🏻 राम कुमार सिंह

_____________×____________


Public News CG


 समाचार एवं विज्ञापन के लिए 8224073850 पर संपर्क करें ओनली WhatsApp content


Note


अपना खुद का वेबसाइट बनवाने के लिए सपर्क करें 👆🏻


पब्लिक न्यूज पर विज्ञापन दें और अपना प्रचार अपने शहर वासियों के फोन पर पहुंचाएं।

Post a Comment

0 Comments