(आईटी ने सहायक खनिज अधिकारी के सरकारी आवास पर रेड की)
Chhattisgarh News: आईटी की टीम ने सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर से लगे डिगमा स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी में सहायक खनिज अधिकारी के सरकारी आवास पर रेड की कार्रवाई की.
Surguja News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में इन दिनों आयकर विभाग की कार्रवाई से प्रदेशभर के बड़े कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. 7 सितंबर को आयकर अन्वेषण विभाग की टीम ने एक साथ राजधानी रायपुर, रायगढ़, बिलासपुर और खरसिया में स्टील कारोबारी, शराब कारोबारियों और उनके के 30 ठिकानों में छापा मारा था. इसी क्रम में आज 8 सितंबर गुरुवार को आईटी (Income Tax Department) की टीम ने सरगुजा (Surguja) जिला मुख्यालय अम्बिकापुर (Ambikapur) से लगे डिगमा स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी में सहायक खनिज अधिकारी के सरकारी आवास पर रेड की कार्रवाई की. आईटी की टीम अधिकारी के घर से दस्तावेज खंगाल रही है.
सुबह 5 बजे से शुरू हुई कार्रवाई
विभाग की टीम आज 8 सितंबर गुरुवार को सुबह 5 बजे अम्बिकापुर के डिगमा में स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी में पहुंची. यहां सहायक खनिज अधिकारी बजरंग सिंह पैकरा के सरकारी आवास में छापा मारा. इस दौरान दर्जन भर आईटी अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ की टीम मौजूद थी. फोर्स में महिला-पुरुष दोनों शामिल थे. सुबह 5 बजे से शुरू हुई कार्रवाई दोपहर 4 बजे तक जारी रही. जानकारी के अनुसार सहायक खनिज अधिकारी बजरंग सिंह पैकरा के आवास से आईटी की टीम ने कई दस्तावेज जब्त किये. जिसकी जांच की जा रही है.
जगदलपुर के खनिज अधिकारी के घर भी छापा
आयकर विभाग की टीम ने 7 सितंबर को रायपुर में 18, बिलासपुर में 3, रायगढ़ में 8 और खरसिया में 1 जगह पर रेड की कार्रवाई की थी. इनमें स्टील कारोबारी, शराब कारोबारी और उनके सीएस शामिल हैं. छापे में टीम को 3 करोड़ कैश, ज्वेलरी के अलावा कई दस्तावेज मिले. आज 8 सितंबर गुरुवार को अम्बिकापुर में सहायक खनिज अधिकारी बजरंग सिंह पैकरा और जगदलपुर में खनिज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एसएस नाग के किराए के मकान में एक साथ कार्रवाई की गई. इस संबंध में आयकर विभाग के अधिकारी मीडिया को कुछ भी जानकारी देने से बच रहे हैं.
✍🏻 राम कुमार सिंह
Public News CG
समाचार एवं विज्ञापन के लिए 8224073850 पर संपर्क करें ओनली WhatsApp content
0 Comments