Public News CG


Ticker

3/recent/ticker-posts

5G Launch In india : भारत में लॉन्च हुई 5G सेवा, आपका सिम 5जी है या नहीं, आपके गांव में 5जी सर्विस चालू हुई या नहीं ऐसे चेक करे



5G Launch In india : भारत में लॉन्च हुई 5G सेवा, आपका सिम 5जी है या नहीं, आपके गांव में 5जी सर्विस चालू हुई या नहीं ऐसे चेक करो : देश भर में 5G सेवा शुरूकर दी की गई है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अक्टूबर को देश को 5G का तोहफा दिया. 5G सेवा सबसे पहले Airtel द्वारा शुरू की जाएगी और Jio 5G सेवा Airtel द्वारा कई बड़े शहरों में शुरू की गई है, जबकि Jio ने इसे लॉन्च भी किया है. 5जी सर्विस से आप चंद सेकेंड में मूवी डाउनलोड कर सकते हैं, इसके अलावा देश-विदेश में बैठे व्यक्ति से HD क्वालिटी में वीडियो कॉल (Video Call) पर बात कर सकते हैं, यूट्यूब (You Tube) की घटिया क्वालिटी से भी छुटकारा मिलेगा. अब यूट्यूब में 5जी सर्विस आने के बाद फुल एचडी क्वालिटी में वीडियो देख पाएंगे।


क्या 5G सर्विस के लिए खरीदना होगा नया सिम कार्ड


भारत में 5G सर्विस के साथ ही टेक्नोलॉजी के नए युग की शुरुआत हो गई है। भारत में उन देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है जहां 5G नेटवर्क मिलता है। लेकिन आपके मन में सवाल आ रहे होंगे कि क्या 5G के लिए नई सिम खरीदनी होगी। क्या यह हमारे फोन में चलेगा। आपके सभी सवालों का जवाब हम यहां दे रहे हैं।


आपके फोन में 5जी सर्विस चलेगी या नहीं चलेगी। यह बात आप के मौजूदा फोन के ऊपर निर्भर करती है। यदि आपका फोन 5G स्मार्टफोन है तो आप 5G सर्विस का यूज कर पाएंगे। लेकिन यदि आपका फोन 5जी सर्विस सपोर्ट नहीं करता है आपका फोन केवल 4G स्मार्टफोन है। तो ऐसी स्थिति में आप 5जी सर्विस इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। एयरटेल के कस्टमर को नया सिम कार्ड खरीदने की जरूरत नहीं है। यूजर्स को एयरटेल की 5G सर्विस मौजूदा सिम कार्ड पर ही मिलेगी।


आपका मोबाइल 5जी है या नहीं कैसे चेक करें


5जी सर्विस का लाभ लेने के लिए आपका मोबाइल 5जी सर्विस में होना आवश्यक है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 1 अक्टूबर 2022 को भारत में 5G सर्विस लॉन्च कर दी गई है यह सर्विस लॉन्च होने के बाद में मन में सवाल उठ रहा है कि आपका मोबाइल 5G है या नहीं यह कैसे चेक करें आप मोबाइल में 5जी सर्विस है या नहीं इसको चंद सेकेंड में चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको मोबाइल की सेटिंग में जाकर Mobile Net के सेक्शन पर जाना है जहां पर आपके मोबाइल की पूरी डिटेल दिखाई देगी इसमें आपका मोबाइल 2G 3G 4G 5G है या नहीं उसके बारे में बताया गया है।

Post a Comment

0 Comments