Public News CG


Ticker

3/recent/ticker-posts

Airtel 'Free' में दे रहा है 4G सिम पर 5G स्पीड, इन शहरों में फ्री मिलेगी 5G सर्विस, आपको करना होगा सिर्फ एक काम



देश में 5G का दौर शुरू हो गया है। 5 अक्टूबर से रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपनी 5G सेवाओं की शुरुआत कर दी है। वहीं देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी एयरटेल (Airtel) ने भी 5G (Airtel 5G) का आगाज कर दिया है। गुरूवार 6 अक्टूबर को Airtel ने देश के 8 शहरों में ट्रायल आधार पर 5G सेवाओं की शुरूआत कर दी है। इन शहरों में दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी शामिल हैं। 

 

किन्हें मिलेगी सर्विस?


जिन लोगों के पास 5G फोन है और इन शहरों में रहते हैं, उन्हें Airtel 5G Plus का एक्सपीरियंस मिलने लगेगा। इसके लिए उन्हें किसी नए रिचार्ज की जरूरत नहीं है। बल्कि कंज्यूमर्स को मौजूदा रिचार्ज प्लान पर ही हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा।


कंपनी फुल रोलआउट होने तक फ्री में 5G स्पीड प्रोवाइड करेगी। एयरटेल की मानें तो कंज्यूमर्स को 5G Plus पर तीन फायदे मिलेंगे। ब्रांड का कहना है

कि वो जिस टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं, दुनियाभर के इकोसिस्टम में इसका इस्तेमाल होता है।


कितनी फास्ट होगी इंटरनेट स्पीड


इस वजह से दुनियाभर के तमाम स्मार्टफोन एयरटेल के 5G नेटवर्क पर काम करेंगे। वहीं कंज्यूमर्स को मौजूदा स्पीड के मुकाबले 20 से 30 गुना तेज स्पीड मिलेगी। साथ ही बेहतर वॉयस कॉलिंग एक्सपीरियंस और सुपर फास्ट कॉल कनेक्टिविटी मिलेगी।


इस मौके पर Airtel के MD और CEO गोपाल वित्तल ने कहा, 'पिछले 27 साल से एयरटेल भारतीय टेलीकॉम क्रांति से सबसे आगे है। हमारे लिए हमारे कंज्यूमर्स सबसे जरूरी हैं।'


उन्होंने बताया, 'हमारा सॉल्यूशन इसलिए किसी भी 5G हैंडसेट और मौजूदा सिम कार्ड पर काम करेगा। Airtel 5G Plus लोगों के कम्युनिकेट करने, रहने, काम करने और दूसरे तरीकों को रिडिफाइन करेगा।'


कंपनी ने 1 अक्टूबर को IMC 2022 में ही अपनी 5G सर्विस लाइव कर दी थी। कई यूजर्स को 5G सिग्नल भी आ रहे हैं और उन्हें बेहतर इंटरनेट स्पीड भी मिल रही है।

___________________________________________

Public News CG

समाचार एवं विज्ञापन के लिए 8224073850 पर संपर्क करें


✍🏻राम कुमार सिंह 

Post a Comment

0 Comments