Public News CG


Ticker

3/recent/ticker-posts

अब बिना रिचार्ज के इतने दिनों तक बंद नहीं होगा आपका सिम, जल्द पढ़े आपके फायदे की खबर





टेलीकॉम कंपनियों को रेगुलेट करने वाली सरकारी संस्था TRAI ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि कंपनियों को हर हाल में ग्राहकों के लिए 30 दिनों वाला एक प्लान देना ही होगा। उपभोक्ताओं की शिकायत पर TRAI ने ये फैसला दिया है। आपको बता दें कि TRAI ने इस संबंध में अप्रैल में कॉलिंग सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों को निर्देश दिया था। TRAI ने कहा था कि कंपनियों को प्लान वाउचर में एक ऐसा प्लान रखा जिसकी वैलिडिटी 30 दिनों की हो। इस आदेश के बाद कंपनियों ने कुछ प्लान लॉन्च किये। इससे पहले तक ज्यादातर प्लान्स में केवल 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी। हालांकि, 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स अभी भी मौजूद हैं। लेकिन 30 दिनों वाले प्लान भी बाजार में आ चुके हैं।


Airtel ने निकाले दो प्लान


एयरटेल ने अपने पोर्टफोलियो में दो प्लान को जोड़ा है। इसमें एक 128 रुपये व दूसरा 131 रुपये का है।  128 रुपये में ग्राहको को 30 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है। इसमें लोकल व एसटीडी कॉल्स 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से कर सकेंगे। 131 रुपये प्लान में भी आपको ये  सुविधाएं एक महीने की वैलिडिटी के साथ मिलती हैं।


 BSNL और MTLN के नए प्लान्स


BSNL का रिचार्ज प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 199 रुपये में आता है। वहीं एक महीने की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 229 रुपये में भी आते हैं, जिसमें ज्यादा सुविधाए दी गई हैं। वहीं MTNL  कंपनी 151 रुपये और 97 रुपये के दो प्लान्स ऑफर कर रही है।


 Jio के नए प्लान्स


TRAI के निर्देश के बाद Jio ने भी अपने ग्राहकों के लिए दो प्लान लॉन्च किये हैं। इसमें एक महीने की वैलिडिटी वाला प्लान 259 व 296 रुपये में आता है। इन दोनों में दी जाने वाली सुविधाएं लगभग एक जैसी ही है।


वोडाफोन आइडिया के रिचार्ज प्लान


वोडाफोन आइडिया ने 30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 137 रुपये में निकाला है। इसके अलावा रिचार्ज प्लान 141 रुपये में भी आता है।

_________________________________________

Public News CG

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए 8224073850 पर संपर्क करें


✍🏻 राम कुमार सिंह 

Post a Comment

0 Comments