Whatsapp ने अभी एक बहुत बड़ा अपडेट देते हुए ग्रुप की वर्तमान लिमिट 512 की जगह 1024 की करने जा रहा है और उसके साथ ओर भी बहुत कंट्रोल एडमिन के पास आएंगे। यह अपडेट अभी कुछ लक्की बीटा टेस्टर को मिलेगा उसके बाद धीरे धीरे सभी के रोल आउट होगा। 1024 की क्षमता होने के बाद कम्युनिटी फीचर में यह बहुत बड़ा उपयोग में आएगा। आने वाले समय में ओर भी बहुत से अपडेट आने वाले है जिसके लिए सभी को अपने अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट रखना जरूरी है तभी नए अपडेट मिल सकेंगे। अभी कम्युनिटी फीचर , पोल फीचर , एडिट फीचर , एकाउंट से बाहर निकाल कर प्राइवेसी फीचर को बाहर लाना । ये सभी फीचर सभी को धीरे धीरे मिलने लगेंगे।
________________________________________
✍🏻 राम कुमार सिंह
0 Comments