Public News CG


Ticker

3/recent/ticker-posts

JIO 5G in Raipur: JIO यूजर्स को आज से रायपुर में भी मिलेगी 5G की स्पीड,



आज यानि 14 जनवरी से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी 5जी सेवा शुरू हो जाएगी


रायपुर: 5G Network in Chhattisgarh संचार क्रांति के क्षेत्र में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत के कई शहरों में 5जी सेवाएं शुरू हो चुकी है। इसका फायदा मोबाइल फोन यूजर्स उठा रहे हैं। वहीं, आज यानि 14 जनवरी से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी 5जी सेवा शुरू हो जाएगी। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल 5जी सेवा को लॉन्च करेंगे। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जियो के बाद एयरटेल भी यहां जल्द ही अपनी 5जी सेवाएं शुरू करेगा। इसका सबसे बड़ा फायदा उन जियो यूजर्स को मिलेगा जिन्हें 21 जनवरी को होने वाले क्रिकेट मैच का टिकट नहीं मिला, वे अब घर पर मैच का आनंद ले सकेंगे।


5G Network in Chhattisgarh बता दें कि निजी क्षेत्र में देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो 5जी रायपुर में लाने से पहले पड़ोसी मध्यप्रदेश के दो बड़े शहरों ग्वालियर और जबलपुर में 5जी सेवा लॉन्च कर चुकी है। इसके साथ ही देश के 72 शहरों में अब तक जियो ट्रू 5जी सेवा लॉन्च हो चुकी है। इस हिसाब से रायपुर 73वां शहर है, जहां के लोग 5जी का लाभ उठाने वाले हैं।


राजधानी रायपुर सहित आसपास के शहरों में जहां ये सेवा शुरू की जा रही है, कंपनी का दावा है ग्राहकों को 1 जीबीपीएस की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। जियो ग्राहकों को ‘जियो वेलकम ऑफर ‘ के तहत आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही विश्व स्तरीय सुविधा और बेहतर टेलीकॉम नेटवर्क मिलेगा। जियो ट्रू 5जी से लोगों को लिए ई-गवर्नेस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, गेमिंग, हेल्थ केयर, कृषि, आईटी और छोटे उद्योगों के लिए विकास के अनंत दरवाजे खुलेंगे, ऐसी संभावना है।


खास बात ये है कि जो ग्राहक अभी जियो 4जी की सेवा प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें अपने मोबाइल का सिम बदलने की जरूरत नहीं होगी, लेकिन ये जरूरी होगा कि उनके पास 5जी वाला मोबाइल फोन होना चाहिए। फोन में नई सेटिंग आएगी। ऑप्शन मांगा जाएगा 4जी या 5 जी। 5जी के लिए उसके ऑप्शन को क्लिक करना होगा। इसके बाद मोबाइल में 5जी नेटवर्क दिखने लगेगा


Post a Comment

0 Comments