नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारी के मंत्र बताए। बैठक के दूसरे और आखिरी दिन प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी नेताओं को बड़ी नसीहतें और सुझाव दिए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने खुलकर किसी नेता का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारों में गलत बयानबाजी करने से बचने की सलाह दी है।
PM मोदी ने उन नेताओं को सख्त संदेश दिया जो मीडिया में बयानबाजी करते हैं और फिर उन पर बवाल मचता है। मोदी ने पार्टी नेताओं से अनावश्यक बयानों से बचने को कहा है। पीएम मोदी ने कहा कि जहां पार्टी के बड़े नेता पूरे दिन काम कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग फिल्मों पर बयान देते हैं।
PM मोदी ने कहा कि, एक नेता हैं जो फिल्मों पर बयान देते रहते हैं, उनके बयान टीवी पर चलते रहते हैं। उन्हें लगता है वे नेता बन रहे हैं, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी उन्हें फोन किया, लेकिन वे मानते नहीं हैं। क्या जरूरत है हर फिल्म पर बयान देने की। पीएम के इस बयान को शाहरुख़ खान की फिल्म पठान पर की जा रही बयानबाजी से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, हाल ही में बीजेपी के कई नेताओं ने शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान पर कई बयान दिए थे।
पिछले महीने पठान का गाना ‘बेशरम रंग’ रिलीज होने के बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि फिल्म में कुछ आपत्तिजनक दृश्य है। अगर उन दृश्यों को नहीं बदला गया तो पठान को मध्य प्रदेश में प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। बाद में जब सेंसर बोर्ड ने पठाक मेकर्स को कुछ दृश्यों में बदलाव करने को कहा तो मिश्रा ने इसका स्वागत किया।
बता दें कि हाल ही में पठान फिल्म को लेकर राजनीतिक बयानबाजी देखने को मिली थी। बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भगवा कपड़ों को लेकर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि भगवा रंग हमारे देश की शान है। ये रंग राष्ट्रध्वज में भी मौजूद है। भगवा की बेइज्जती करने की कोशिश की गई तो कोई भी नहीं बचेगा। ऐसा करने वाले को हम मुंहतोड़ जवाब नहीं बल्कि उसका मुंहतोड़ कर हाथ में रखने की हिम्मत रखते हैं। हम सन्यासी भी पीछे नहीं हटेंगे।
दरअसल पठान फिल्म के एक गाने में दीपिका पादुकोण को भगवा जैसे रंग की बिकनी में दिखाने पर विवाद है, जिसके चलते भाजपा के कई नेताओं ने पठान फिल्म को बैन तक करने की मांग कर दी थी।
0 Comments