लोगों के जहन में एक
नकारात्मक छवि उभरती है.
लेकिन ऐसा नहीं है। समाज में
ऐसे परोपकारी वर्दी वाले भी हैं,
जो समाज को नयी दिशा देने के
लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहे
हैं, ऐसे ही छत्तीसगढ़ में
महासमुन्द जिले के सरायपाली में
रहने वाला एक वदीर्धारी है। जो
समाज सेवा के अलग-अलग व
अनेक दिशा में काम कर समाज
के उत्थान करने हेतु अपनी पूरी
क्षमता और ताकत लगा रहा है।
जी हां बात कर रहे हैं, सरायपाली
के पुरूषोत्तम प्रधान की। जो वर्दी
विभाग में हैं, और अपनी टीम के
साथ रक्तदान सेवा समिति,
छत्तीसगढ़ के माध्यम से रक्तदान
का महाअभियान पूरे छत्तीसगढ़
प्रदेश में चला रहें हैं।
में किसी भी ब्लड के जरूरतमंद
व्यक्ति को ब्लड की जरूरत
पड़ती है, तो सूचना मिलते ही
इनकी समिति उन्हें निःशुल्क
ब्लड अथवा रक्तदाता उपलब्ध
कराने हेतु पूर्ण प्रयास करते हैं,
इसके अलावा वह बच्चों के
भविष्य बनाने के लिए निःशुल्क
जय भारत निःशुल्क कोचिंग सेंटर
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग क्लास कोचिंग सेंटर खोल कर बच्चों को मुक्त शिक्षा देकर एक निःशुल्क शिक्षा कांति का मुहिम चला रहें हैं। बताते हैं कि पुरुषोत्तम प्रधान का समाजसेवा में रूचि बचपन से ही था । और बचपन से ही वर्दी विभाग जाकर समाज की सुरक्षा और सेवा का निर्णय लें चुके थे। इसी समाजसेवा कार्यों के कारण अपने क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है।
इसी जनसेवा विचारधारा के
कारण वह अपनी हर महिने वेतन
का 50 प्रतिशत रूपए जनसेवा
अथवा जनहित में लगाते हैं। एक
तरफ समाज की सुरक्षा दायित्व
दूसरी तरफ समाज के हित का
दायित्व निर्वहन करना प्रशंसा के
पात्र हैं। उनके निःशुल्क कोचिंग
सेंटर में बच्चों को पढ़ाने के लिए
एडमिशन हेतु दिन-प्रतिदिन
बच्चों की संख्या बढ़ रही है। एवं
दूर-दराज व क्षेत्र के बच्चें इस
मुक्त शिक्षा से लाभांवित हो रहें
हैं। इस निःशुल्क कोचिंग सेंटर में
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन
परीक्षा कक्षा छठवीं प्रवेश हेतु
निःशुल्क कोचिंग क्लास लिया
जा रहा है, पुरूषोत्तम प्रधान ने
बताया कि जवाहर नवोदय
विद्यालय चयन परीक्षा हेतु कक्षा
- तीसरी, चौथी, पांचवीं के बच्चों
हिन्दी एवं इंग्लिश दोनों मीडियम
में क्लास संचालित कर रहे हैं,
सरल एडमिशन के साथ बच्चों
को एडमिशन लिया जा रहा है व
क्लास पूर्णतः निःशुल्क है, शिक्षा
बच्चों का मौलिक अधिकार है,
जब प्रत्येक बच्चा शिक्षा से
अपनी प्रतिभा को निखारेगा तभी
देश आगे बढ़ेगा और हम तो बस
एक माध्यम हैं, बच्चों की लगन
और मेहनत देश की दिशा तय
करेंगी, हमारा उद्देश्य और प्रयास
है कि अलग-अलग शहरों में
निःशुल्क कोचिंग सेंटर खोल सकें और जब हर बच्चा पढ़ेगा तब देश आगे बढ़ेगा इस स्लोगन को लेकर हम अपनी निःशुल्क कोचिंग खोलें है, और योग्य व अनुभवी शिक्षकों के माध्यम से बच्चों को आने वाले परीक्षा पर केन्द्रित कर रहे हैं।
निःशुल्क कोचिंग सेंटर के
शिक्षक दुकालू नायक ने बताया
की हम बच्चों को नवोदय चयन
पुस्तकों के साथ-साथ पूर्व परिक्षा
के प्रश्न पत्रों पर सटीक विश्लेषण
कर चैप्टर को विशेष ध्यान दिया
जा रहा है। और बताया कि शिक्षा
ही एक ऐसा माध्यम है जो व्यक्ति
के भविष्य को उज्जवल कर देता
है। इस निःशुल्क शिक्षा के
मुहिम में श्रीमती रेखा साहू एवं शि
कुमारी दिपिका प्रधान का भी
महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा
है। उन्होंने बताया कि हम चाहते
हैं कि बच्चें पढ़-लिखकर देश के
एक ज़िम्मेदार नागरिक बनें और
राष्ट्र निर्माण में अपनी योगदान दें।
पुरूषोत्तम प्रधान,
संचालक - जय भारत निःशुल्क कोचिंग सेंटर, सरायपाली
संस्थापक - रक्तदान सेवा समिति, छत्तीसगढ़
0 Comments