Public News CG


Ticker

3/recent/ticker-posts

WhatsApp पर गलती से भेजा मैसेज दो दिन 12 घंटे बाद भी कर सकेंगे डिलीट, मिलेगा ज्यादा समय


_WABetaImnfo की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप ने लेटेस्ट बीटा 2.22.15.8 के कुछ यूज़र्स के लिए मैसेज डिलीट करने की लिमिट को 2 दिन 12 घंटे तक बढ़ा दिया है. बीते समय में ये लिमिट सिर्फ 1 घंटा 8 मिनट, 16 सेकेंड का था, जिसके बाद मैसेज को Delete for everyone नहीं किया जा सकता था। दूसरी तरफ बात करें टेलीग्राम की तो ग्राहक मैसेज भेजने के बात 48 घंटे तक उसे डिलीट कर सकते हैं. वहीं अब 2 दिन 12 घंटे की टाइम लिमिट बढ़ा कर वॉट्सऐप सबसे आगे हो गया ।_


News Editor ✍🏻 राम कुमार सिंह 

Post a Comment

0 Comments