व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन के लिए एक नया फीचर आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी एक नया फीचर जारी करने की तैयारी कर रही है, जिसमें ग्रुप एडमिन ग्रुप में किसी भी व्यक्ति के मैसेज को डिलीट कर सकता है। हालांकि, अभी के लिए यह फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए ही जारी किया जाएगा। यह जानने के लिए कि यह फीचर आपके व्हाट्सएप में काम कर रहा है या नहीं, उस ग्रुप से मैसेज डिलीट करने की कोशिश करें जिसके आप एडमिन हैं। अगर डिलीट फॉर ऑल दिखाई देता है, तो समझ लें कि यह फीचर आपको व्हाट्सएप पर मिल रहा है।
🔷 नई सुविधा का नाम व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया जाएगा
WhatsApp के नए फीचर का नाम admin delete है। यह फीचर व्हाट्सएप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन पर पेश किया जाएगा। Wabetainfo पोर्टल ने व्हाट्सएप अपडेट को ट्रैक करते हुए ट्वीट भी किया है। इस ट्वीट में कहा गया है कि व्हाट्सएप एक नया फीचर जारी कर रहा है, जिससे ग्रुप एडमिन ग्रुप में किसी भी व्यक्ति के मैसेज को डिलीट कर सके।
🔷 ग्रुप एडमिन को होगा फायदा
'एडमिन डिलीट' फीचर की मदद से ग्रुप एडमिन अपने व्हाट्सएप ग्रुप को बेहतर तरीके से चला पाएंगे। हालाँकि, यदि आप किसी सदस्य के संदेश को हटाते हैं, तो समूह व्यवस्थापक का नाम भी चैट में दिखाई देगा, जिससे सभी को पता चल जाएगा कि संदेश समूह व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया था। यहां आप देख सकते हैं कि कैसे सभी के लिए कोई मैसेज डिलीट किया जाता है? बस इन सरल चरणों का पालन करें।
🔷 सभी के लिए हटाने की प्रक्रिया
व्हाट्सएप खोलें और चैट पर जाएं और उस संदेश पर क्लिक करें जिसे आप हटाना चाहते हैं।
अब उस मैसेज को चुनने के लिए कुछ बार टैप करें।
अगर आप और मैसेज डिलीट करना चाहते हैं तो उस मैसेज पर टैप करें और उसे सेलेक्ट करें।
मैसेज को सेलेक्ट करने के बाद ऊपर की ओर डिलीट यानी डस्टबिन आइकन पर टैप करें।
डिलीट आइकन पर टैप करें और फिर सभी के लिए डिलीट को चुनें। ऐसा करने के बाद व्हाट्सएप मैसेज डिलीट हो जाएगा।
🔷 सभी के लिए Delete का मतलब
व्हाट्सएप संदेशों को हटाने के लिए कई विकल्प प्रदान करता है। इन्हीं विकल्पों में से एक है 'डिलीट फॉर एवरीवन'। आप अपने द्वारा भेजे गए किसी भी संदेश को सभी के लिए हटाएं विकल्प के साथ हटा सकते हैं। इसका फायदा यह है कि सभी के लिए डिलीट करने के बाद न तो आप और न ही कोई यूजर आपका डिलीट किया हुआ मैसेज देख सकता है। व्यक्तिगत चैटिंग के अलावा यह फीचर ग्रुप्स पर भी काम करता है।
🔷 Keep Message' पर भी काम किया जा रहा है
इसके अलावा WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स गायब हुए मैसेज को सेव कर सकें। फिलहाल इस नए फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। जब आप एक गायब संदेश भेजते हैं, तो एक निश्चित समय के बाद संदेश स्वचालित रूप से हटा दिया जाता है, लेकिन जब आप इस सुविधा को चालू रखते हैं तो आप गायब संदेश को भी सहेज सकते हैं।
🔷 घोटालों से बचने के लिए नई सुविधा
WhatsApp के पेमेंट फीचर को और सुरक्षित बनाने के लिए कंपनी नया यूजर-सेफ्टी कैंपेन लेकर आ रही है. WhatsApp ने 26 जुलाई को 'स्कैम से बचाओ' नाम से एक कैंपेन लॉन्च किया है। कंपनी के मुताबिक ऑनलाइन पेमेंट करते समय यूजर्स को इस बारे में कुछ जरूरी जानकारी एक वीडियो के जरिए देकर जागरूक किया जाएगा.
✍🏻 राम कुमार सिंह
0 Comments