नई दिल्ली। कोरोना काल के दौरान शुरू हुई मुफ्त राशन की योजना गरीबों के लिए एक बड़ी उम्मीद साबित हुई है। सरकार की ओर से गरीबों की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए इस योजना की शुरूआत की गई थी।साल 2020 के मार्च महीने में गरीबों को मुफ्त राशन देने की यह योजना प्रधानमंत्री के द्वारा शुरू की गई थी जिसका लाभ अब तक देश के 80 करोड़ लाभार्थियों उठा रहे है जिन्हें परिवार के हर एक व्यक्ति को 5 किलो मुफ्त खाद्यान्न दिया जा रहा है।
देश भर के हर कोने में खोली गई राशन की दुकानों के माध्यम से राशन कार्ड धारक मुफ्त राशन ले सकते है। इससे देश के गरीब परिवारों को कोविड-19 महामारी के दौरान लागू किए गए लॉकडाउन में काफी मदद मिली थी। केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही इस योजना में कई तरह के फेरबदल भी किए गए है जिससे राशनकार्ड धारकों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके। इस योजना को और अधिक विस्तार देने के लिए मुफ्त राशन योजना को और अधिक बढ़ाने का फैसला किया जा रहा है। मौजूदा समय में इसकी अवधि इसी महीने की 30 सितंबर को समाप्त हो रही है।
केंद्र सरकार के खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने बताया है कि इस योजना को जारी रखने के लिए सरकार को फैसला करना है। रोलर फ्लोर मिल्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की वार्षिक आम बैठक के मौके पर खाद्य सचिव की ओर से कहा गया है कि यह बड़े सरकारी फैसले हैं। सरकार इसके ऊपर जल्द ही फैसला कर लेगी।
✍🏻 राम कुमार सिंह
_____________×____________
Public News CG
समाचार एवं विज्ञापन के लिए 8224073850 पर संपर्क करें ओनली WhatsApp content
Note
अपना खुद का वेबसाइट बनवाने के लिए सपर्क करें 👆🏻
पब्लिक न्यूज पर विज्ञापन दें और अपना प्रचार अपने शहर वासियों के फोन पर पहुंचाएं।
0 Comments