Public News CG


Ticker

3/recent/ticker-posts

कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने का निर्देश, स्कूल भी अब बंद, जानें क्यूं लिया ऐसा फ़ैसला



दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी में मौसम के करवट बदलने से गुरुवार को जबरदस्त बारिश देखने को मिली. बारिश से नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस-वे तक प्रभावित हो गए. दिनभर की बारिश से सड़कों पर पानी का सैलाब आ गया. 5 किमी से ज्यादा का लंबा जाम देखने को मिला.


यूपी, दिल्ली, हरियाणा में वीकेंड की बारिश मुसीबत बन सकती है. ऐसे में शुक्रवार को नोएडा, गुरुग्राम समेत कई जगहों पर स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम में जिला प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें निजी संस्थानों से कहा गया है कि वे शुक्रवार को सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने का निर्देश दिया 


राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मानसून की वापसी से ठीक पहले हुई ताजा बारिश से बड़े नुकसान को कुछ हद तक पूरा करने में मदद मिलेगी. इससे हवा भी साफ रहेगी और तापमान भी नियंत्रित रहेगा. 22 सितंबर की सुबह तक 46 फीसदी बारिश हो सकी थी. दिल्ली का न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) बुधवार को 109 से सुधरकर शाम 4 बजे 66 (Satisfactory Category) पर आ गया.


वहीं, गुरुग्राम के जिला प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा है कि गुरुग्राम में 23 सितंबर को भारी बारिश के मद्देनजर जिले के सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी जाती है, ताकि ट्रैफिक जाम से बचाया जा सके और मरम्मत कार्य किया जा सके. इसके अलावा, जिला के सभी निजी शिक्षण संस्थानों को भी सलाह दी गई है कि वे 23 सितंबर को जनहित में अपने स्कूल अथवा कॉलेज में अवकाश घोषित करें.


इधर, भारी बारिश के चलते गौतमबुद्धनगर में भी अलर्ट जारी किया गया है. जिलाधिकारी की तरफ से कहा गया है कि भारी बारिश के चलते शुक्रवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा में नर्सरी से लेकर आठवीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. बता दें कि जिले में 2 दिन से भारी बारिश हो रही है.


दिल्ली के मौसम केंद्र सफदरजंग ने सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच 31.2 मिमी बारिश दर्ज की है. लोधी रोड, रिज और आयानगर के मौसम केंद्रों में इस अवधि के दौरान 27.4 मिमी, 16.8 मिमी और 45.8 मिमी बारिश हुई. दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र, जाफरपुर, नजफगढ़, पूसा और मयूर विहार में क्रमश: 16.5 मिमी, 18 मिमी, 29 मिमी, 24.5 मिमी और 25.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई. सफदरजंग केंद्र ने सितंबर में अब तक (गुरुवार सुबह तक) सामान्य 108.5 मिमी के मुकाबले 58.5 मिमी बारिश दर्ज की है. अगस्त में 41.6 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, जो 14 वर्षों में सबसे कम थी.


लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Public News CG  स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Public News CG  विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.

Post a Comment

0 Comments