Public News CG


Ticker

3/recent/ticker-posts

पेट्रोल और डीजल की कीमत में भारी गिरावट और सबसे सस्ता पेट्रोल ₹79.74 लीटर, जाने आपके शहर में क्या होंगे रेट



महंगाई: आम जनता के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम कम कर दिए हैं. आज सुबह 6:00 बजे कंपनियों ने अपने नए दाम जारी किए हैं.


लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि क्रूड ऑयल 90 डॉलर होने के बाद भी सरकारी कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई कमी नहीं की है. आज भी इनकी कीमत पहले की तरह स्थिर रखी गई है.सरकारी तेल कंपनियों ने इलाके के पेट्रोल और डीजल की नई रेट जारी कर दी है. जहां राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए हैं और डीजल की कीमतें 89.62 रुपए हैं.



आपको बता दें कि मेघालय और महाराष्ट्र को छोड़कर किसी भी राज्य के लिए पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस लिस्ट में राजस्थान, बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्य है जहां लगातर 126 दिन से पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.


श्री गंगानगर से सस्ता पेट्रोल और डीजल तो पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है. पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल श्री गंगानगर से 29.36 रूपये सस्ता और डीजल 18.50 रूपये सस्ता मिल रहा है. इस समय पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल की कीमत 84.10 है और डीजल की कीमत 79.74 प्रति लीटर है.


महंगाई: ऐसे करें अपने शहर का रेट


अगर आपको भी अपने शहर का रोजाना पेट्रोल और डीजल का रेट पता करना है तो आपको एक एसएमएस करना होगा. बीपीसीएल के कस्टमर को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर एसएमएस करना होगा.


महंगाई: हम आपको नीचे कुछ शहरों के नाम और वहाँ के पेट्रोल और डीजल के क्रमशः भाव बता रहे हैं.

श्रीगंगानगर 113.49 98.24, गंगटोक 102.50 89.70, परभणी 109.45 95.85, जयपुर 108.48 93.72, भोपाल 108.65 93.9, कोलकाता 106.03 92.76, चंडीगढ़ 96.2 84.26, लखनऊ 96.57 89.76, मुंबई 106.31 94.27, रांची 99.84 94.65, दिल्ली 96.72 89.62, धनबाद 99.80 94.60, देहरादून – 95.35 90.34, बेंगलुरु 101.94 87.89, गाजियाबाद 96.50 89.68,

Post a Comment

0 Comments