Public News CG


Ticker

3/recent/ticker-posts

कल सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहेगा बिजली गोल…..



24 सितंबर को प्रातः 8 बजे से शाम 4 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा.


सूरजपुर/ छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड सूरजपुर संभाग के अन्तर्गत 220 के. व्ही. ईएचटी उपकेन्द्र विश्रामपुर के 132 के. व्ही. मेन बस बार में अति आवश्यक सुधार कार्य किया जाना है अतः 220/132/33 के. व्ही. सब स्टेशन विश्रामपुर से निकलने वाली 132 के व्ही उपकेन्द्र विश्रामपुर एवं 132 के.व्ही. उपकेन्द्र प्रतापपुर 24 सितंबर 2022 (दिन शनिवार) को प्रातः 08 बजे से अपराह्न 04 बजे तक उपरोक्त सब स्टेशन अन्तर्गत आने वाले समस्त 33/11 के. व्ही. फीडर प्रभावित रहेंगी जिससे जिला सूरजपुर अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामों व नगर पंचायतों तथा एसईसीएल क्षेत्रों सहित जिले के सम्पूर्ण क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह बन्द रहेगा सम्मानीय उपभोक्ताओं को होने 1 वाली असुविधा के लिए खेद है।


✍🏻 राम कुमार सिंह 

Post a Comment

0 Comments