Public News CG


Ticker

3/recent/ticker-posts

अब 15 रुपए से भी कम दाम में मिलेगा एलईडी बल्ब, हर परिवार के सदस्य को मिलेंगे 5 बल्ब, खरीदें यहां से



इन दिनों अब हर घर में एलईडी बल्ब का इस्तेमाल किया जाता है. और इस एलईडी बल्ब से बिजली की काफी बचत होती है. लेकिन यह और बल्बो के मुकाबले थोड़ा सा महंगा आता है. लेकिन अब 12W तक का एलईडी बल्ब आपको ₹15 से भी कम का कीमत में मिल रहा है. आइए जानते हैं. कहां से खरीदें.नई टेक्नोलॉजी के साथ चीजें भी चेंज हो रही है. पहले लोग घर में मोमबत्ती और लेम्प जलाकर रहते थे. लेकिन अब आज के टाइम में ऐसे रहना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.


एलईडी बल्ब से बिजली की बचत

बिजली की बचत के लिए अब हर घर में एलईडी बल्ब का इस्तेमाल किया जा रहा है. उसकी रोशनी भी काफी तेज होती है. और ये दूसरे बल्बो के मुकाबले काफी अच्छा होता है. हालांकि थोड़ा सा महंगा होता है. लेकिन यहां एलईडी सस्ते बल्ब की योजना फिलहाल सरकार ने शुरू की है. और बल्कि इन बल्ब पर 3 साल तक की गा गारंटी दी जा रही है.


कंपनी कंवेर्जेंस एनर्जी सर्विस लिमिटेड की तरफ से हर परिवार में पांच एलईडी बल्ब किफायती रेट पर दिए जाएंगे. इस योजना के तहत ग्राम ऊर्जा कार्यक्रम से 7 से 12w तक के बल्ब बेचे जाते हैं. यहां पर लक्ष्य बिजली की बचत को बचाना होता है. वही कार्बन उत्सर्जन को कम किया जाता है. इससे बिजली की काफी बचत होती है. और कोयला, गैस की खपत में भी कभी होती है. इसके लिए सरकार की तरफ से इस योजना को चलाया गया है.


सीएसएल ने इस साल लोगों के लिए बिजली की बचत को कम को कम करने के लिए बल्बो को सस्ते दामों में देने की योजना शुरू की है. और अभी तक 1 लाख तक एलईडी बल्ब वितरित करने का लक्ष्य हासिल किया है. बाजार में एक बल्ब की कीमत ₹100 है. लेकिन अभी सरकार एक बल्ब 15 रुपए में दे रही है

Post a Comment

0 Comments