मिली जानकारी के अनुसार इस बार किसानों को त्यौहार से पहले किसान न्याय योजना की किस्त मिल जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले एक नवंबर को किसानों के खाते में किस्त भेजी जाती थी, लेकिन इस बार 15 अक्टूबर को ही किसानों को पैसा मिल जाएगा।
बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने ये फैसला दिवाली को देखते हुए लिया है। इसके साथ ही आपको बताते चलें कि इस योजना के तहत इस बार किसानों के खातों में 15 सौ करोड़ रुपये ट्रांसफर किये जाएंगे। इसके साथ ही बता दें इस योजना से इस बार 22 लाख से ज्यादा किसान लाभांवित होंगे।
✍🏻राम कुमार सिंह
_________________×__________________
Public News CG
समाचार एवं विज्ञापन के लिए 8224073850 पर संपर्क करें ओनली WhatsApp content
Note
अपना खुद का वेबसाइट बनवाने के लिए सपर्क करें 👆🏻
पब्लिक न्यूज पर विज्ञापन दें और अपना प्रचार अपने शहर वासियों के फोन पर पहुंचाएं।
0 Comments