Public News CG


Ticker

3/recent/ticker-posts

उड़द, मूंग और अरहर की समर्थन मूल्य खरीदी हेतु किसानों को केवल एकीकृत पोर्टल पर करना होगा पंजीयन



महासमुंद : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य पर उड़द, मूंग और अरहर की खरीदी आगामी 17 अक्टूबर 2022 से होगी। उप संचालक कृषि अमित मोहंती ने बताया कि इस वर्ष होने वाली गिरदावरी के आधार पर किसानों का पंजीयन किया जाएगा। जिले के किसानों का केवल एकीकृत पोर्टल पर पंजीयन किया जाएगा। वहीं किसान समर्थन मूल्य पर अरहर, मूंग और उड़द का विक्रय कर सकेंगे। यह खरीदी प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (पीएम आशा) के तहत की जाएगी।


उन्होंने बताया कि महासमुंद जिले में खरीफ वर्ष 2021 में 10,439 हेक्टेयर रकबे में अरहर, मूंग, उड़द की बोनी की गई थी। जिसमें 142.54 हेक्टेयर में अरहर, 1164.55 हेक्टेयर में मूंग और 9132.26 हेक्टेयर में उड़द फसल का रकबा था। मूंग और उड़द की खरीदी अगले महीने 17 अक्टूबर से लेकर 16 दिसंबर 2022 तक की जाएगी, जबकि अरहर की खरीदी 13 मार्च 2023 से 12 मई 2023 के मध्य होगी। किसानों से मूंग और उड़द की खरीदी 6600 प्रति क्विंटल की दर से तथा अरहर की खरीदी 7755 रुपए प्रति क्विंटल की दर से होगी। महासमुंद ज़िले में बसना ब्लॉक स्थित स्टेट वेयर हाउस गोदाम को उपार्जन केंद्र बनाया गया है।


✍🏻 राम कुमार सिंह

_____________×____________

Public News CG

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए 8224073850 पर संपर्क करें ओनली WhatsApp content


Note


अपना खुद का वेबसाइट बनवाने के लिए सपर्क करें 👆🏻


पब्लिक न्यूज पर विज्ञापन दें और अपना प्रचार अपने शहर वासियों के फोन पर पहुंचाएं।

Post a Comment

0 Comments