Public News CG


Ticker

3/recent/ticker-posts

Breaking News - अब वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के लिए आया आदेश, लंबे समय से थे हड़ताल पर, अब इनकी जगह दूसरे ......... पढ़िए पूरी खबर

रायपुर। सरकार ने वन विभाग में लंबे समय से चल रहे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के आदेश से त्रस्त होकर नया आदेश निकाला है जिसके तहत कहा गया है कि इन कर्मचारियों के वापसी की अब प्रतीक्षा न की जाय बल्कि उनकी जगह दूसरे कर्मचारी रखे जाएं। इस आदेश के बाद हड़ताली कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति हो गई है।


21 सितंबर को जारी किए गए इस आदेश में बताया गया है की महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के हड़ताल के कारण रुका हुआ है। ऐसे में जनहित के काम नहीं हो पा रहे हैं। अब इन कर्मचारियों की हड़ताल से वापसी की प्रतीक्षा किए बगैर इनकी जगह दूसरे कर्मचारियों से काम लिया जाए । ऐसा करने के लिए जो सहमति लेनी हो इसे लिया जाए ।


हालांकि इस पत्र में इन्हे निकलने की बात नहीं कही गई है लेकिन यदि पत्र को देखें तो इनकी जगह जब किसी दूसरे कर्मचारी को रख लिया जाएगा तब उनकी जगह फिर कैसे वापस लिया जा सकेगा। यह सीधा - सीधा उन्हें हटाने का ही निर्देश जैसा प्रतीत हो रहा है।

Post a Comment

0 Comments