बजाज ऑटो ने CT बाइक के इंजन पावर को बढ़ाते हुए इसे अब 125cc के साथ 71,345 रुपए में पेश किया है। बजाज CT 125X भारत की सबसे सस्ती 125cc बाइक बन चुकी है। यह CT 110X से लगभग 5,000 रुपए महंगा हो गया है। इसका मुकाबला होंडा शाइन और हीरो सुपर स्प्लेंडर से की जा रही है।
CT 125X में 3 कलर ऑप्शन बाइक को तीन ऑप्शन में लॉन्च किया गया है – रेड डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक, ब्लू डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक और ग्रीन डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक है। पावर के लिए, कम्यूटर मोटरसाइकिल में 124.4cc, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल हुआ है जो 10.9PS और 11Nm टार्क पैदा करता है। यह 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ मौजूद है।
बजाज CT 125X स्पेसिफिकेशंस बजाज CT 125X के सस्पैंशन सेटअप में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में डुअल शॉक ऐब्जार्बर मौजूद हैं। इसमें CBS स्टैंडर्ड है। ब्रेकिंग के लिए 130 मिमी फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक है, जो लोअर वैरिएंट पर मिलने वाला है। हाई वैरिएंट में 240 मिमी डिस्क अप फ्रंट यूनिट मिलता है। बाइक 17 इंच के अलॉय व्हील पर 80/100-17 फ्रंट और 100/90-17 रियर ट्यूब लेस टायर के साथ आता है।
इसके साथ ही खबर है कि कंपनी ने पुणे की टू-व्हीलर ने एक नई 350cc बाइक की टेस्टिंग शुरू की है जिसे ट्रायम्फ के साथ डेवलप होगा। इस मॉडल के अगले साल लॉन्च होने की आशा की जा रही है। यह 350cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ पेश होगा जिसमें 4 वाल्व और DOHC लेआउट होंगे।
✍🏻 राम कुमार सिंह
_____________×____________
Public News CG
समाचार एवं विज्ञापन के लिए 8224073850 पर संपर्क करें ओनली WhatsApp content
Note
अपना खुद का वेबसाइट बनवाने के लिए सपर्क करें 👆🏻
पब्लिक न्यूज पर विज्ञापन दें और अपना प्रचार अपने शहर वासियों के फोन पर पहुंचाएं।
0 Comments