महासमुंद - बसना.नगर के भीतर व्यस्तम सड़क मार्ग में पीड़ित युवक के हाथ से टच मोबाईल को छीन कर पल्सर वाहन से फरार हो गये,
सोमवार रात्रि आठ बजे के लगभग पीड़ित खीरसागर साहू,अपने भाई के साथ बसना से बंसुला डीपा आ रहें थे तभी वन विभाग के सामने संदीप ट्रेडर्स दुकान के सामने सड़क मार्ग में दो अज्ञात युवक पल्सर वाहन मे आये और खीरसागर साहू के हाथ से वीवो कंपनी के टच मोबाईल IMEI नंबर 867116040552354 तथा IMEI नम्बर 867116040552347 अंकित है जिसकी कीमती दस हजार है जिसको छीन कर तेज रफ्तार वाहन को चलाते अरेकेल बांध मार्ग में फरार हो गए, समाचार लिखें जाने तक पीड़ित आरक्षी केंद्र बसना छिना झपटी की लिखित शिकायत देकर अज्ञात चोरो के खिलाफ पार्थमिकी दर्ज कराने पहुँचे थे.
-----
0 Comments