Public News CG


Ticker

3/recent/ticker-posts

फ्री राशन लेने वालों के लिए खुशखबरी! सरकार ने किया बड़ा ऐलान



सरकार की ओर से गरीबों के हितों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. साथ ही गरीबों को मुफ्त या कम कीमत पर राशन (Free Ration) उपलब्ध करवाने के लिए भी सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इस बीच मुफ्त राशन लेने वालों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है।


खाद्य मंत्रालय ने कहा कि एक अप्रैल 2023 तक सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के बाद लगभग 1.13 करोड़ टन गेहूं और 2.36 करोड़ टन चावल उपलब्ध होगा. वहीं मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री (prime minister) कल्याण अन्न योजना ( PMGKAY) को तीन महीने के लिए बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।


केंद्रीय पूल में लगभग 2.32 करोड़ टन गेहूं और 2.09 करोड़ टन चावल


मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘एफसीआई के पास राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA), अन्य योजनाओं और पीएमजीकेएवाई की अतिरिक्त आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए खाद्यान्न का पर्याप्त भंडार है.’’ मंत्रालय के अनुसार, एफसीआई के पास अब तक केंद्रीय पूल में लगभग 2.32 करोड़ टन गेहूं और 2.09 करोड़ टन चावल है।

Post a Comment

0 Comments