Public News CG


Ticker

3/recent/ticker-posts

Redmi Writing Pad भारत में लॉन्च, कीमत सिर्फ 599 रुपये, मिलेगी 8.5 इंच की डिस्प्ले



अगर कीमत की बात करें, तो Redmi Writing Pad की कीमत भारतीय मार्केट में महज 599 रुपये है. इसे आप Xiaomi India की वेबसाइट से पर चेज कर सकते हैं.


Redmi Writing Pad: Redmi ने भारत में अपना राइटिंग पैड लॉन्च कर दिया गया है. यह एक पोर्टेबल डिजिटल नोटपैड है, जिसे कंपनी ने बेहद कम कीमत में लॉन्च किया है. इस डिजिटल नोटपैड पर आप बिना पेपर-पेन के नोट्स बना सकते हैं, अपनी दिन भर के काम की लिस्ट बना सकते हैं और क्रियेटिव चीज़े कर सकते हैं. खासियत की बात करें, तो कंपनी ने इसमें 8.5 इंच की LCD डिस्प्ले दी है. इसके अलावा, यह लाइटवेट है. इसका वजन कुल 90 ग्राम का है. यह इतना हल्का है कि आप इसे कहीं भी और कभी ले जा सकते हैं.


भारत में रेडमी राइटिंग पैड की कीमत


अगर कीमत की बात करें, तो Redmi Writing Pad की कीमत भारतीय मार्केट में महज 599 रुपये है. इसे आप Xiaomi India की वेबसाइट से परचेज कर सकते हैं. हालांकि, इसमें ज्यादा कलर ऑप्शन नहीं मिले हैं. यह केवल ब्लैक कलर में पेश किया गया है.


Redmi Writing Pad Specifications


रेडमी राइटिंग पैड में 8.5 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है. डिस्प्ले को लेकर शाओमी ने दावा किया है कि इस पैड को लंबे समय तक इस्तेमाल करने के बाद भी आंखों पर किसी तरह का जोर नहीं पड़ेगा. इस पैड के साथ पेन दिया गया है, जिससे यूजर्स पैड पर अलग-अलग स्ट्रोक साइज में कुछ भी लिख व ड्रॉ कर सकते हैं. यह पोर्टेबल पैड काफी हल्का है. इसका वजन कुल 90 ग्राम है, जिसे आप अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं.


पैड के बॉटम बेजल में एक बटन मिलता है, जिसे टैप करके यूजर्स पैड पर लिखा कॉन्टेंट व बनाया डूडल मिटा सकते हैं और पैड को नेक्स्ट क्रिएटिविटी के लिए बिल्कुल खाली कर रेडी कर सकते हैं. इसके अलावा, बॉटम में एक लॉक स्विच भी मिलता है, जिसे ऑन करके यूजर्स पैड को लॉक कर सकते हैं. पैड की बैटरी लाइफ की बात करें, तो सिंगल रिप्लेसेबल बैटरी के साथ Redmi Writing Pad पर आप 20,000 पेज लिख सकते हैं.


इस एज ग्रुप के लिए है यह पैड


खास तौर पर यह डिजिटल पैड छोटे बच्चों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है. इसका इस्तेमाल 6 साल या इससे ऊपर के बच्चे कर सकते हैं. अगर आपके घर में भी छोटे बच्चे हैं तो आप उन्हें यह पैड दे सकते हैं. यह उनको क्रिएटिव बनाने का काम करेगा.

Post a Comment

0 Comments