Public News CG


Ticker

3/recent/ticker-posts

दिवाली पर YouTube का धमाका ऑफर, मात्र 10 रुपये में उठाएं 3 महीने तक एड फ्री का मजा



 Premium: यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए तीन महीनों में कुल 393 रुपये का खर्चा होता है, लेकिन यूट्यूब के इस ऑफर में मात्र 10 रुपये में आप इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.


YouTube Premium: यूट्यूब पर आने वाले विज्ञापन मनोरंजन का मजा किरकिरा कर देते हैं. अगर आप इन विज्ञापन से परेशान हैं और बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्रीमियम सब्सक्रिप्शन पर पैसे खर्च करने पड़ते हैं. दिवाली के मौके पर यूट्यूब अपने यूजर्स  के लिए एक धमाकेदार ऑफर लेकर आया है. अब आपको मात्र 10 रुपये में एड फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग का मजा मिल सकेगा और वो भी पूरे तीन महीने तक.


प्रीमियम अकाउंट के सब्सक्रिप्शन (Subscription) पर भारी छूट का ये धमाकेदार ऑफर यूट्यूब (YouTube) केवल भारतीय यूजर्स के लिए लेकर आया है. यूजर्स को यूट्यूब के प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए 129 रुपये प्रति महीना खर्च करना होता है. इस हिसाब से देखा जाए तो तीन महीनों में कुल 393 रुपये का खर्चा होगा, लेकिन यूट्यूब के इस ऑफर के जरिए मात्र 10 रुपये में इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.


ऐसे उठाएं फायदा


सबसे पहले अपने यूट्यूब अकाउंट पर जाकर Get Premium के ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर वहां से ऑनलाइन पेमेंट कर आप इस नए ऑफर का लुत्फ उठा सकते हैं.


ये हैं ऑफर के फायदे


अक्टूबर और नवंबर के महीनों में त्यौहार होते हैं. ऐसे में यूट्यूब के सस्ते सब्सक्रिप्शन से एड फ्री म्यूजिक चला कर त्यौहारों का मजा दोगुना कर सकते हैं.


यूट्यूब के एड फ्री वीडियो को बाद के लिए सेव करके रख सकते हैं. 


सर्विस का फायदा डेस्कटॉप पर भी मिलेगा, जिससे आप त्योहारों के टाइम पर यूट्यूब पर पूरी फैमिली के साथ घर पर टॉकीज का मजा ले सकते हैं.


ऑफर का फायदा 3 महीने (लंबे वक्त) के लिए है. अगर दिवाली पर वक्त की कमी को लेकर चिंतित हों तो अभी सब्सक्रिप्शन लेकर बाद में इस ऑफर का फायदा सकते हैं.

Post a Comment

0 Comments