Public News CG


Ticker

3/recent/ticker-posts

WhatsApp Down: वॉट्सऐप फिर हुआ शुरू, अचानक हुआ था डाउन

नई दिल्ली: लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp भारत में अचानक डाउन हो गया और इसकी सेवाएं प्रभावित होने के चलते ढेरों यूजर्स परेशान रहें। दीपावली के त्योहार के अगले दिन अचानक कई यूजर्स मेसेज नहीं भेज पा रहे थे और कुछ को अपने अकाउंट में लॉगिन करते वक्त भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि अब एक घंटे से ज्यादा समय तक तक डाउन रहने के बाद Whatsapp का सर्वर ठीक हो गया है। वॉट्सऐप डाउन होने के साथ ही यूजर्स माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर और फेसबुक पर इस बारे में लिख रहे थे। यूजर्स एकदूसरे से पूछ रहे हैं कि क्या वाकई वॉट्सऐप की सेवाएं प्रभावित हुई हैं। ऐसा कम ही होता है, जब मेटा फैमिली की ऐप्स (वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम) में ऐसी दिक्कतें देखने को मिलें लेकिन वॉट्सऐप चैटिंग नहीं हो पा रही थी। ट्विटर पर #WhatsappDown ट्रेंड कर रहा है।



Post a Comment

0 Comments