महासमुंद: आज मंगलवार को तहसील कार्यालय में मुख्य्मंत्री के नाम आवदेन सौंपा गया; जिसमे तमिलनाडु में काम कर रहें छत्तीसगढ़ के मजदूरों की सुरक्षा हेतु टीम भेजने और हेल्पलाइन नंबर जारी करने की बात कही गई है। आवदेन करने वालों के नाम सपन गुप्ता, बेदलाल साव, नंद किशन, अभिषेक और दिव्य किशोर है।
पढ़िए आवेदन में क्या लिखा है
माननीय श्री भूपेश बघेल
मुखयमंत्री (छ.ग.)
द्वारा:-श्रीमान तहसीलदार महोदय बसना
विषय:-तमिलनाडु में काम कर रहे हजारों छत्तीसगढ़ीया मजदूरों की जानकारी व सुरक्षा की प्रदान करने बाबत्।
महोदय,
आप से सादर निवेदन है की तमिलनाडु में हो रहे हिंदी भाषी मजदूरों मे डर के कारण पलायन की स्थिति मे अपरातफरी मची है; हजारों की संख्या में छत्तीसगढ़ीया मजदूर तमिलनाडु में कार्य कर रहे हैं उनकी जानकारी व सुरक्षा के लिए प्रशासन की टीम,तमिलनाडु भेजी जाय एवं विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाय, जिससे छतीसगढ़ीया मजदूरों को सुरक्षा प्रदान हो एवं मजदूरों को किसी भी प्रकार की जान-हानि से बचाया जा सकें।
अत: आप से न्रम निवेदन है की उपरोक्त स्थिति को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द छत्तीसगढ़ीया मजदूरों के लिए ठोस कदम उठाये जाने हेतु यह आवेदन सेवा में सादर प्रस्तुत है।
दिनांक:- 07-03-2023
आवेदक
छत्तीसगढ़िया
सपन
बेदलाल
नन्द किशन
अभिषेक
दिव्य किशोर
![]() |
आवेदन की मूल प्रति |
0 Comments