नवापारा (राजिम): नवापारा नगर के प्रसिद्ध श्री राधाकृष्णा मंदिर में सावन मास के प्रत्येक सोमवार को हो रहे पार्थिव शिवलिंग निर्माण, पूजा प्रसादी एवं भण्डारा के आयोजन अनुसार इस छटवें सोमवार तिथि त्रयोदशी के दिन नगर एवं आसपास के गांव के श्रद्धालुगण एवं दद्दा शिष्यमण्डली द्वारा महज 2 से 3 घण्टे में ही 158100 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया। शिवलिंग निर्माण हेतु राधाकृष्णा मंदिर ट्रस्ट एवं दददा शिष्यमण्डल द्वारा कोपर, मिट्टी, चांवल पूजन सामग्री, दूध-दही, पंचामृत जल दीपक, बेलपत्र, पुश्प अगरबत्ती आदि प्रत्येक भक्त तक पहुंचाया गया। राधाकृष्णा मंदिर में लगातार चल रहे भगवान शिवजी के भजन संगीत से पूरा परिसर शिवमय हो गया।
158100 शिवलिंग के निर्माण उपरांत पंडितों द्वारा विधि-विधान से पूजन कराया गया। आरती के पश्चात सभी भक्तजन उत्साह से नाचते-झूमते पार्थिव शिवलिंग का विसर्जन महानदी में किया गया। इस सोमवार को भोजन प्रसादी भण्डारा नवापारा नगर के वरिष्ठ उद्योगपति श्री भगवानदास जी गोयल एवं स्व. श्री साधूराम जी गुप्ता की स्मृति में श्री वेदप्रकाश गुप्ता निवासी भिलाई (दुर्ग) के द्वारा की गई। इस आयोजन में नगर के सभी भक्तजनों द्वारा बड़े ही उत्साह के द्वारा सहयोग किया गया। दद्दा शिष्यमण्डल एवं राधाकृष्णा मंदिर ट्रस्ट ने आने वाले सातवें सोमवार को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।
4 Comments
हर हर महादेव 🙏
ReplyDeleteहर हर महादेव
ReplyDeleteबहुत ही बढ़िया आयोजन किया गया
ReplyDeleteभगवान भोलेनाथ सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें
हर हर महादेव 🙏
ReplyDeleteजय महाकल