Public News CG


Ticker

3/recent/ticker-posts

21 अगस्त को राधाकृष्णा मंदिर में होगा सहस्त्रधारा जलाभिषेक का भव्य आयोजन

नवापारा(राजिम): छत्तीसगढ़ के प्रयागराज त्रिवेणी संगम तट पर स्थित प्रसिद्ध धार्मिकधरा नवापारा राजिम में सावन माह के आते ही सम्पूर्ण नगर भक्तिमय हो जाता है। भक्तिरस के प्राण संचार से समम् गूंजते इस नगर के चारो ओर भगवा रंग से रंगे कपड़ों में कावड़िया टोलियां सावन माह के आगमन का अहसास दिला देती है।

बोल बम की गूंज से अनुगूंजित इस नगर में स्व. सेठ रेखराज चतुर्भज अग्रवाल द्वारा इस नगर को समर्पित श्री राधाकृष्णा मंदिर में तो सावन के महिने में एक ओर श्रावण झूले का मनोरम दृश्य एवं दूसरी ओर प्रतिदिन भगवान का जलाभिषेक करते भक्तजनों की भीड़ उमड़ती रहती है। सावन के प्रत्येक सोमवार को पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किये जा रहे स्थानीय श्री राधाकृष्णा मंदिर में विगत 25 वर्षों से सहस्त्रधारा जलाभिषेक का आलोकिक आयोजन होता आ रहा है । 
  प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सावन महिने में  भी 21 अगस्त 2023 सोमवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष के पंचमी तिथि को सहस्त्रधारा जलाभिषेक का आयोजन किया जा रहा है । सहस्त्रधारा त्रिवेणी संगम घाट से श्री राधाकृष्णा मंदिर तक विशाल मानव श्रृंखला भक्तजनों द्वारा किया जाता है।

नगरवासियों से निवेदन है कि सहस्त्रधारा जलाभिषेक में सम्मिलित होकर पुण्य फल प्राप्त कर आयोजन को सफल बनावे।

Post a Comment

0 Comments