मंकीपॉक्स बीमारी तेजी से कई देशों में फैल रही है। भारत सहित दुनियाभर में इसके मामले 16 हजार के आंकड़े को पार कर गए हैं। इसी बीच राजधानी रायपुर में मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध केस सामने आया है।
छत्तीसगढ़ सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल ने इस मामले की पुष्टि की है कि रायपुर में एक बच्चे में मंकीपॉक्स का लक्षण दिखाई दिया है, जिसके बाद उसे मेकाहारा में भर्ती कर आइसोलेशन में रखा गया है। क्षेत्र में इस बच्चें के संक्रमित होने पर आसपास के बच्चों के भी सैंपल लिए गए है और कोविड जांच के लिए भेजे गए है।
ऐसे में इसके लक्षणों और बचाव के उपाय पर ध्यान देना जरूरी है। जानिए एक्सपर्ट से -
![]() |
मंकीपॉक्स वायरस संक्रमित व्यक्ति Image Credit: Berkay Ataseven/Shutterstock |
● मंकीपॉक्स के लक्षण क्या हैं ?
इसमें चेचक जैसे ही लक्षण होते हैं । तेज बुखार , मांसपेशी में दर्द , त्वचा पर चकत्ते ( चेहरे से शुरू होकर हाथ , पैर - हथेलियों तक ) , थकावट , गले में खराश , खांसी होती है । यह एक गंभीर संक्रामक रोग है किसी भी आयु वर्ग के लोगों को यह बीमारी हो सकती है ।
● इसका संक्रमण कैसे होता है ?
संक्रमित व्यक्ति से लंबे समय तक संपर्क में रहने , संक्रमित व्यक्ति से सलाइवा या शरीर से निकले अन्य तरल पदार्थ के संपर्क में आने से संक्रमण नाक , कान आंख या मुंह कहीं से भी प्रवेश कर सकता है ।
● क्या कोविड जैसा खतरनाक है ?
संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क में आने पर ही संक्रमण होता है कोरोना की तरह हवा से संक्रमण का खतरा नहीं है । संक्रमित के संपर्क में आने पर 6 से 13 दिन या कई बार 5 से 21 दिन में लक्षण दिखते हैं।
● संक्रमण कितने दिन रहता है ?
कई मरीजों को 2 सप्ताह , जबकि कुछ को 4 सप्ताह तक संक्रमण रह सकता है । बच्चों में लंबे समय तक संक्रमण रहने का खतरा होता है इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है बुखार , दर्द , जलन या न्यूमोनिया जैसी अन्य बीमारियों और उनके लक्षणों का इलाज किया जाता है ।
● इससे बचाव कैसे होता है ?
संक्रमित व्यक्ति से संपर्क में न आएं । पीपीई किट और मास्क पहने बिना संक्रमित के पास न जाएं । हाथ हमेशा साफ रखें । बार - बार आंख नाक , कान , चेहरे को न छुएं।
● मरीज की पहचान कैसे हो ?
कोरोना की तर्ज पर स्क्रीनिंग होती है । लक्षण दिखते ही आइसोलेशन जरूरी है । स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मंकीपॉक्स का एक भी मामला आने का मतलब आउटब्रेक की स्थिति है । इससे डरने नहीं , सतर्कता की जरूरत है।
0 Comments